पिथौरा : 78वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पिथौरा के बस स्टैंड और शहीद स्मारक में एक बार फिर से देशभक्ति की अलख जगाते हुए ध्वजारोहण किया गया। इस ऐतिहासिक मौके पर नगर के हर वर्ग में उत्साह और गर्व का माहौल देखा गया। व्यापारी संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं शहीद स्मारक के समर्पित कार्यकर्ता श्री रितेश महंती ने बताया कि इस वर्ष बस स्टैंड पिथौरा में ध्वजारोहण की जिम्मेदारी नगर के प्रतिष्ठित सामाजिक कार्यकर्ता श्री गुरदीप चावला को सौंपी गई, जिन्होंने 1994 में इस परंपरा की नींव रखी थी। 2024 में ध्वजारोहण के 30 वर्ष पूर्ण होने पर श्री चावला को इस गौरवशाली परंपरा को निभाने का सम्मान प्रदान किया गया। इस विशेष अवसर पर बस स्टैंड के व्यापारियों और नागरिकों में खासा उत्साह देखने को मिला, जो अपने देशप्रेम का इज़हार करने के लिए एकत्रित हुए थे।
बस स्टैंड में ध्वजारोहण के पश्चात, शहीद स्मारक पिथौरा में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शहीद कमलेश सोनवानी के पिता श्री रामेश्वर सोनवानी द्वारा शहीद स्मारक पर ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर शहीद परिवारों का भी विशेष रूप से सम्मान किया गया, जिसमें शहीद प्रमोद पटेल की वीरवधू श्रीमती किरण पटेल की उपस्थिति ने आयोजन को और अधिक गर्वांवित बना दिया।
ध्वजारोहण और श्रद्धांजलि के इस सम्माननीय कार्यक्रम के बाद आमजन में मिष्ठान वितरण किया गया। शहीद स्मारक समिति के सभी सेवकगणों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग किया और राष्ट्रप्रेम की इस अनमोल धारा को जन-जन तक पहुँचाने में अपनी भूमिका निभाई। पिथौरा के नागरिकों ने इस अवसर पर एक बार फिर से अपनी मातृभूमि के प्रति निष्ठा और प्रेम का अद्भुत परिचय दिया।
Comments