विधायक जनक ध्रुव टोनहीडबरी के टंकेश्वरनाथ मंदिर के रामधुनी यज्ञ समापन समारोह में हुए शामिल 

विधायक जनक ध्रुव टोनहीडबरी के टंकेश्वरनाथ मंदिर के रामधुनी यज्ञ समापन समारोह में हुए शामिल 

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद/छुरा :  प्रति वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी सावन पूर्णिमा के अवसर पर अंचल के प्रसिद्ध शिव मंदिर टंकेश्वरनाथ ग्राम टोनहीडबरी में रामधुनी यज्ञ का आयोजन किया गया था। और आज इस कार्यक्रम के समापन समारोह में बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव पहुंचे, जहां उन्होंने प्रसिद्ध शिव मंदिर टंकेश्वरनाथ का पुजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की। 

तत्पश्चात वे कार्यक्रम मंच पर मंचासीन हुए जहां मंदिर समिति के पदाधिकारियों एवं क्षेत्र के कई गांवों से पहुंचे ग्रामीणों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। एवं मंच से संबोधित करते हुए इस आयोजन के लिए समिति पदाधिकारियों एवं ग्रामवासियों को बधाई देते हुए कहा कि यह आयोजन इस क्षेत्र के लिए समाज को एक नई दिशा और दशा देने वाला आयोजन है, यहां क्षेत्र के कई गांवों से महिला पुरुष और बच्चे पहुंचे हुए हैं और तन मन धन से इस आयोजन को सफल बनाते हैं जिससे समाज और क्षेत्र के लोगों में एक पारस्परिक समरसता देखने को मिलता है।

   वहीं मंदिर समिति के पदाधिकारियों एवं ग्रामवासियों ने समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि क्षेत्र के 35-40 गांव के ग्रामीण यहां इस अवसर पर पहुंचते हैं जिनके खाना बनाने और खिलाने में शेड नहीं होने के चलते काफी परेशानी होती है और उन्हें यहां से खाना खिलाने गांव तक ले जाना पड़ता है। जिस पर विधायक ने उनकी मांगों और परेशानियों को गंभीरता से लेते हुए पांच लाख रुपए राशि की टिना शेड निर्माण कराने हेतु घोषणा की।

   इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मंदिर समिति के पदाधिकारी एवं क्षेत्र के ग्रामीण जन हजारों की संख्या में मौजूद रहे।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments