डोंगरगढ़: स्कूलों व शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण को लेकर प्रदेश के शिक्षक संगठन में खुलकर विरोध देखने को मिल रहा हैं। जिला अध्यक्ष गोपी वर्मा ने बताया कि 2 अगस्त 2024 को जारी युक्तियुक्त करण का नियम में भारी विसंगति है, जिसको लेकर छत्तीसगढ़ में शिक्षक संघर्ष मोर्चा का गठन किया गया है, जिसमें छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन, शालेय शिक्षक संघ, सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन, नवीन शिक्षक संघ शामिल है। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने 2 अगस्त 2024 को जारी युक्तियुक्तकरण नियम का विरोध करने, प्राचार्य पदोन्नति, व्याख्याता पदोन्नति में हो रहे विलंब, एलबी संवर्गों की प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा अवधि की गणना करना, ऑनलाइन उपस्थिति पर आपत्ति करने सहित मूल मांगों के लिए संघर्ष करने का निर्णय लिया गया है।
जिला अध्यक्ष गोपी वर्मा, जिला सचिव जीवन वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष हंस कुमार मेश्राम, जिला मीडिया प्रभारी देवेंद्र साहू, जिला प्रवक्ता मनोज वर्मा व अन्य संगठन के सभी स्तर के पदाधिकारियों ने बताया कि शिक्षा विभाग में हो रहे प्रतिदिन प्रयोग से शिक्षकों में काफी आक्रोश है, जिसे लेकर शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने चरणबद्ध आंदोलन का निर्णय लिया है. जिसके तहत् 22 अगस्त को सभी जिले में कलेक्टर व डीईओ को देंगे ज्ञापन, 23 अगस्त से 28 अगस्त तक मंत्री, संसद व विधायक को ज्ञापन, 2-3 सितंबर को सचिव व डीपीआई को ज्ञापन, 9 सितंबर को सभी जिला मुख्यालय में विशाल धरना, प्रदर्शन व समयानुसार राजधानी में प्रदर्शन किया जावेगा।
Comments