गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार: कलेक्टर दीपक सोनी ने बुधवार को विकासखंड बलौदाबाजार क़े ग्राम लटुवा निवासी दृष्टिबाधित दिव्यांग 13 वर्षीय ओमकुमारी
कन्नौजे को स्मार्ट केन डिवाइस समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रदान किया। उन्होंने ओमकुमारी का पृथक राशन कार्ड नही होने पर खाद्य अधिकारी को तलब कर तत्काल नया राशन कार्ड बनवाने के निर्देश दिए है।
अलग राशन कार्ड बन जाने से अब ओमकुमारी को ज्यादा खाद्यान्न मिल सकेगा। स्मार्ट केन डिवाइस सेंसरयुक्त स्टिक है जो सामने कोई बड़ी वस्तु आने पर कंपन्न व आवाज देता है जिससे हाथ में लेकर चलने वाला व्यक्ति सचेत हो जाता है। इस स्टिक से दृष्टिबाधित व्यक्तियों को चलने -फिरने में काफी सहूलियत होती है। कलेक्टर ने दिव्यांग ओमकुमारी से उनके स्वास्थ्य संबधित जायजा लेते हुए पढ़ाई क़े बारे में भी जानकारी हासिल की उन्होंने आगे कहा की दृष्टिबाधितों की पढ़ाई ब्रेल लिपि क़े माध्यम से हो सकती है। पढ़ने क़े इच्छुक हो तो प्रशासन पूरा सहयोग करेगा। उन्होंने समाज कल्याण विभाग क़े अधिकारी को ओमकुमारी की पढ़ाई क़े लिए आवश्यक व्यवस्था करने क़े निर्देश दिए। इसी तरह कलेक्टर ने बलौदाबाजार विकासखंड अंतर्गत ग्राम खम्हारिया यदु निवासी 35 वर्षीय सोनमती धृतलहरे को मोटराइज्ड ट्राई सायकिल प्रदान किया गया।
सोनमती धृतलहरे ने बताया की अब आने जाने में दिक्कत नही होगी अब मैं खुद ही अपना काम कर सकता है। उन्होंने मोटराइज्ड ट्राई सायकिल मिलने पर जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक अरविंद गेडाम उपस्थित रहे।
Comments