बालोद : बालोद जिला में स्कूल जतन योजना के अंतर्गत करोड रुपए खर्च कर दिए गए लेकिन स्कूल आज भी मरम्मत मांग रहा है छत बारिश के मौसम में पानी को रोकने में सक्षम नहीं है तनिक भी बारिश में ही छत रिसने व टपकने लगत ऐसा ही एक मामला डौण्डी लोहारा के ग्राम कारगुड़ा के प्राथमिक शाला में घटित हुई जहां पर छत से पानी रिसने के कारण छठ का प्लास्टर टूट गया और चार बच्चे घायल हो गए जिसमें एक बच्चे के सिर में और एक बच्चे के आंख के नीचे चोट लगी है और दो बच्चों को सामान्य चोट आई है
आज सुबह 11:00 घटना की जानकारी मिलते ही विकासखंड शिक्षा अधिकारी हिमांशु मिश्रा डौण्डी लोहारा, एसडीएम (राजस्व)व अन्य अधिकारी घटनास्थल पर रवाना हुए जिलास्वास्थ्य केंद्र बालोंद से एम्बुलेंस के आने के बाद बच्चों को अस्पताल के लिए रवाना किया गया जहां डॉक्टरों ने बच्चों का इलाज हुआ और अब बच्चे खतरे से बाहर बताये जा हैं पांचो बच्चे कक्षा पांचवी में अध्यनरत है
Comments