बालोद: शिवसेना छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार के आह्वान पर शिवसेना बालोद जिलाध्यक्ष विजय पारख ने प्रदेश के शासकीय कार्यालयों,भवनों, विद्यालयों, शराब दुकानों आदि पर स्मार्ट विद्युत मीटर लगाये जाने की मांग करते हुए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नाम कलेक्टर इंद्रजीत चंद्रवाल को ज्ञापन सौंपा।
विजय पारख ने प्रेस को बताया कि छत्तीसगढ़ में बिजली कंपनियों द्वारा आम उपभोक्ताओं के घरों पर स्मार्ट मीटर लगाये जाने की तैयारी की जा रही है इसके तहत बालोद जिले में लगभग पौने दो लाख से अधिक आम उपभोक्ता के घरों पर स्मार्ट मीटर लगेंगे। इस पर जिलाध्यक्ष विजय पारख ने माननीय मुख्यमंत्री को ध्यानाकर्षित कराते हुए कहा कि सबसे पहले राज्य के समस्त शासकीय प्रशासनिक संस्थानों, नगरीय निकायों, उद्योग कारखानों में स्मार्ट मीटर लगाये जाने चाहिए चूंकि इन संस्थानों में अधिकांशतः बिजली कंपनियों के करोड़ों रुपये सालों से बकाया रहते हैं जिससे कहीं ना कहीं बिजली कंपनियों के साथ साथ राज्य सरकार और सबसे ज्यादा आम जनता प्रभावित होती है, कहीं ना कहीं बिजली बिल का भार आम जनता पर पड़ता है। श्री पारख ने कहा कि अगर यही स्मार्ट मीटर छत्तीसगढ़ की सरकार सबसे पहले अपने संस्थानों पर लगवातीं है तो बिजली कंपनियों द्वारा आम जनता को सुविधा अधिक मिलेगी, जनता को सस्ती बिजली भी मिल सकती है। विजय पारख ने बताया कि कलेक्टर श्री चंद्रवाल द्वारा ज्ञापन के मुद्दों पर गंभीरता से अध्ययन करते इस बाबत मुख्यमंत्री जी को जल्द से जल्द अवगत कराने की बात कही। हुए आज के ज्ञापन कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष पारख एवं शिवसेना नेता डॉ. संजीव कुमार साथ थे।
Comments