गोविंद उत्सव में लगभग 200 जवान संभालेंगे सुरक्षा व्यवस्था

गोविंद उत्सव में लगभग 200 जवान संभालेंगे सुरक्षा व्यवस्था

डोंगरगढ़ : नगर में प्रतिवर्ष होने वाले ऐतिहासिक गोविंदा उत्सव को लेकर समिति के साथ-साथ शासन-प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी में शनिवार को स्थानीय पुलिस थाना में कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु शांति समिति की बैठक रखी गई, जिसमें मुख्य रूप से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनोज मरकाम, पुलिस अनुविभाग अधिकारी आशीष कुंजाम, थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा, तहसीलदार मुकेश ठाकुर, स्वास्थ्य विभाग बीएमओ बीपी इक्का सहित पूर्व विधायक विनोद खांडेकर, मां बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, गोविंद उत्सव समिति अध्यक्ष अनिल गट्टानी, सांसद प्रतिनिधि परविंदर सिंह मोंटी, नपा नेता प्रतिपक्ष अमित छाबडा, ट्रस्टी हनी गुप्ता, बबलू शांडिल्य उपस्थित थे। 

बैठक में बताया गया कि सुरक्षा को देखते हुए पुलिस द्वारा इस बार लगभग 200 जवानों की तैनाती की जाएगी, जो नगर के मुख्य मार्ग में एक-एक गतिविधियों पर नजर रखेंगे। ज्ञात होगी गोविंद उत्सव के दौरान नगर में हनुमान भक्त युवा समिति द्वारा गोल बाजार, जिला युवक कांग्रेस द्वारा हाई स्कूल मैदान, मोरिया बाय समिति नाकापारा, देव समाज युवा संगठन रघुनंदन गोविंदा उत्सव समिति सेवा नगर सहित कई समितियां द्वारा अपने निश्चित स्थान पर दही हांडी लूट का आयोजन किया जाता है, ऐसे में इन स्थानों पर भारी संख्या में लोगों के भीड़ इकट्ठा हो जाती है, जिसमें सामाजिक तत्वों द्वारा कई प्रकार के असंवैधानिक कार्य करने की शिकायत सामने आती है, इन्हीं शिकायतों को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के लिए इस बार प्रशासन द्वारा बड़ी संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती की जाएगी। वहीं गोविंद उत्सव के दौरान शांति भंग करने वाले व्यक्ति की जानकारी सीधे पुलिस को देने के साथ ही डोला निकलने वाले मार्ग में दो पहिया व चार पहिया वाहनों पर प्रतिबंध, अवैध शराब बिक्री एवं नशे की हालत में पाए जाने पर कड़ी कार्रवाही, मुख्य मार्ग में उचित साफ सफाई, स्वास्थ्य व विद्युत सुविधा को दुरुस्त रखने सहित लिमिट साउंड में डीजे बजाने की अधिकारियों द्वारा बैठक में समझाइश दी गई। इस अवसर पर रामजी तराने, हरीश भंडारी, विश्वनाथ यादव, रामकृष्ण कनौजिया, संदीप सिंह गहरवार, मनोज साहू, अभिषेक साहू, श्याम अग्रवाल, भूषण सिन्हा, बलविंदर सिंह, विकी श्याम तिवारी, अमन नामदेव सहित अन्य नागरिक गण उपस्थित थे।

 

 






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments