राजधानी रायपुर दलदल सिवनी स्थित आदर्श एकता सोसाइटी मे हलशष्टि माता की पूजा संपन्न हुई

राजधानी रायपुर दलदल सिवनी स्थित आदर्श एकता सोसाइटी मे हलशष्टि माता की पूजा संपन्न हुई

 

 

रायपुर : आदर्श एकता सोसाइटी मे हलशष्टि माता की पूजा बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुई,आप को बता दें,छत्तीसगढ में हलशष्टि माता की पूजा बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है जिसे लेकर दलदल सिवनी स्थित प्रधानमंत्री आवास आदर्श एकता सोसाइटी में हलशष्टि माता की पूजा पूरे विधि विधान से कालोनी की महिलाओं ने बड़े ही धूमधाम से की पूजा को संपन्न कराने में आदर्श एकता सोसाइटी के अध्यक्ष अनुपम इंग्ले

एवं सभी सदस्य के नेतृत्व से सम्पन्न हुआ। सोसायटी के अध्यक्ष अनुपम इंग्ले ने बताया कि सरकार कालोनी के विकास में ध्यान नहीं दे रही है सुविधाओं का अभाव है जिसके कारण कालोनी में त्योहारों पर बड़े आयोजन नही हो पाते कलोनीवासी अपने आप को ठगा महसूस कर रहें है,उन्होंने कहा की कालोनी सरकार ने बना दिया हजारों परिवार रह रहे है लेकिन मजबूरी में रहते हैं,कालोनी के बिल्डिंगो में भ्रष्टाचार हुआ है,पानी की समस्या से जूझ रहें है रोड पर लाइट नही है हजारों परिवार के लिए कालोनी बना दी सरकार लेकिन आसपास ना तो कोई सरकारी स्कूल है ना ही कोई प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र है कालोनी में रात में कोई बीमार पड़ जाता है तो जिला अस्पताल ले जाना पड़ता है कभी कोई इमरजेंसी हो जाए किसी महिला की डिलीवरी रात को हो जाए तो बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है,सोसायटी के अध्यक्ष ने कहा की प्रधानमंत्री आवास के नाम पर सिर्फ समस्याओं का अंबार है,हम लोग जनप्रतिनिधियों के साथ साथ जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत करते हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती तो कालोनी के लोगो का कैसे विकास संभव हो सकता है।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments