आई.पी.एच.एस छुरा मे सामाजिक जागरूकता के साथ पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न 

 आई.पी.एच.एस छुरा मे सामाजिक जागरूकता के साथ पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न 

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद/ छुरा: नगर के ग्राम-तुमगांव मे स्थित इण्डियन पब्लिक हाई स्कूल छुरा मे सत्र 2023-24 के परीक्षा में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इस पुरस्कार वितरण समारोह मे मुख्य अतिथि के रुप में छुरा थाना प्रभारी दिलीप मेश्राम,विशेष अतिथि रहे संदीप चंद्राकर,पुनितराम ठाकुर,विजय सोनी,सुरेन्द्र कुमार सिन्हा,यशवंत साहू, आनंद जैसवाल,राजेश्वरी ठाकुर,मीरा जसवाल।

समारोह का प्रारंभ अतिथियों के स्वागत से हुआ उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत विद्यार्थियों के द्वारा किया गया।तत्पश्चात थाना प्रभारी ने अपने उत्बोधन में सभी बच्चों को जागरूक रहने की हिदायत दी खासकर छात्राओं को विशेष रूप से ध्यान देने और जागरूक रहने को कहां ताकि उन्हें भविष्य में किसी भी तरह की परेशानी न हो और जब कभी भी उन्हें इस तरह का अंदेशा हो तो वो सबसे पहले अपने पालकों को सूचित करे इसके बाद उन्होंने यातायात नियमों के तहत सभी वाहन चालकों को भी महत्वपूर्ण जानकारियां दी।इसके बाद पिछले सत्र के होनहार विद्यार्थियों को जिन्होंने परीक्षा में उच्च स्थान प्राप्त किया है उन सभी को अतिथियों द्वारा मेडल से सम्मानित किया गया।तथा यशवंत साहू द्वारा पेन और पेंसिल से सम्मानित किया गया।दिवस का मुख्य आकर्षण समारोह के बाद हुए जुम्बा डांस रहा जिसमें सभी विद्यार्थियों ने खुशी खुशी हिस्सा लिया।कार्यक्रम को सफल बनने में सभी विद्यार्थियों के साथ-साथ सभी शिक्षकों का भी भरपूर योगदान रहा जिसमें प्रीतम साहू संस्थापक,रेवेंद्र दीक्षित प्राचार्य,प्राची साहू प्रबंधक, सुरेश साहू,नंदेश्वरी साहू, सोनिया सोनी,मंगलादेवी राजपूत,हेमलता पटेल, पद्मनी साहू,प्रेरणा साहू, मानसी ध्रुव,रागिनी यादव, यमुना नेताम,दिशा साहू, सुशीला साहू,उषा यादव, सैलेंद्री साहू,कीर्ति पटेल, मोनिका यादव,मोनिस्का यदु, मुस्कान चंद्राकर,मनोज साहू, गिरीश साहू,सुजीत साहू, राजेश साहू,बिरेंद्र साहू,सपन वैसनाव,डिगेश बघेल आदि प्रमुख रहे।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments