आदिवासी समाज क्रांतिकारियों का समाज जिसने देश के लिए सर्वस्व अर्पण किया : रोहित साहू

आदिवासी समाज क्रांतिकारियों का समाज जिसने देश के लिए सर्वस्व अर्पण किया : रोहित साहू

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद /छुरा :  विकासखंड छुरा अंतर्गत ग्राम साजापाली में ध्रुव गोंड़ आदिवासी समाज समस्त सर्कल फिंगेश्वरी के तत्वावधान में समाज द्वारा विश्व आदिवासी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित साहू, अध्यक्षता शिवराम ध्रुव सर्कल अध्यक्ष आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज, विशिष्ट अतिथि ओमप्रकाश चौधरी सांसद प्रतिनिधि,पन्नालाल ध्रुव प्रदेश अध्यक्ष ध्रुव गोंड़ आदिवासी समाज,पूरन सिंह ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू, जिला पंचायत सदस्य केशरी ध्रुव, जनपद अध्यक्ष तोकेश्वरी मांझी,गंगा राम नेताम,सेवक राम ध्रुव,भाजपा मंडल अध्यक्ष पीलूराम साहू, राजू साहू आदि सम्मिलित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत समाज के महापुरुषों एवं बड़ादेव की पूजा अर्चना के साथ हुई। इस दौरान आदिवासी समाज के द्वारा मुख्य अतिथि विधायक रोहित साहू एवं अन्य सभी अतिथियों का सामाजिक रीति रिवाज से भव्य स्वागत किया गया।

समारोह में समाज की बालक बालिकाओं द्वारा आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया गया।राजिम विधायक रोहित साहू ने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में कई आदिवासी क्रांतिकारी नायक शहीद हुए। कई क्रांतिकारियों ने अंग्रेजों से लड़ते हुए जल, जंगल और जमीन की रक्षा की। आदिवासी वीर शहीदों ने देश की आजादी की लड़ाई में भी अहम भूमिका निभाई।

आदिवासी समाज वीरों की धरती रही है, हमारी सरकार में मुख्यमंत्री भी आदिवासी समाज से हैं। आदिवासी समाज के हित संवर्धन के लिए हमारी सरकार पूरी तन्मयता से कार्य कर रही है। विधायक रोहित साहू ने समाज की मांग पर टीना शेड निर्माण के लिए 15 लाख रूपये तथा सामुदायिक भवन के लिए 9 लाख रूपये की घोषणा की। सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश चौधरी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया भर में विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य पूरी दुनिया के अलग अलग हिस्सों में रहने वाले आदिवासी भाईयों के अस्तित्व दुनिया के सामने रखना और उनके अधिकारों को बढ़ावा देना है। उन्होंने आगे कहा कि आज हमारे छत्तीसगढ़ में आदिवासी समाज का हमारे सांस्कृतिक व पारंपरिक संस्कृति को सहेजने बहुमूल्य योगदान है। पन्नालाल ध्रुव ने कहा कि देश के सांस्कृतिक विरासत को सहेजने के साथ ही प्राकृतिक धरोहर जल जंगल जमीन का संरक्षण करने का भी काम कर रहे हैं। यहां की परंपराएं, रीति रिवाज और संस्कृति अपने आप में खास है। जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने कहा कि आज भारत देश का कोई ऐसा कोना नहीं होगा जो हमारे छत्तीसगढ़ के हमारे आदिवासी भाई बहनों के वैभव सम्पदा को ना जानता होगा। जनपद अध्यक्ष तोकेश्वरी मांझी ने कहा कि आदिवासी समाज की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता उनकी सामुहिक जीवन, सामुहिक उत्तर दायित्व और भावनात्मक संबंध, जो निस्वार्थ भाव से एक दुसरे की सहायता करने और एकजुट होकर रहने की है। जिला पंचायत सदस्य केशरी ध्रुव ने कहा कि हमें गर्व है कि पूरे विश्व में भारत में सबसे अधिक आदिवासी समाज के लोग निवासरत है। जो पौराणिक काल से ही हमारी सांस्कृतिक व प्राकृतिक धरोहर को सहेजने का अतुलनीय कार्य कर रहे हैं। समारोह को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया। इस दौरान बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के प्रमुखजन तथा ग्रामवासियों की उपस्थिति रहे।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments