डोंगरगढ़: क्षेत्र में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी दो दिवसीय चलने वाले पर्व को लेकर भक्तों में अच्छा खासा उत्साह नजर आ रहा है। सोमवार रात्रि घर एवं मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाकर खुशियां बांटी गई, वहीं नीचे मंदिर प्रांगण में ट्रस्ट द्वारा विविध धार्मिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। सोमवार 26 अगस्त को भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाए जाने के लिए लोगों ने जहां अपने-अपने घरों में व्यापक तैयारी की है। वहीं मंदिरों में भी साज-सजावट कर भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाने के लिए तैयारी की गई थी। पर्व को लेकर बाजार में भगवान श्रीकृष्ण की मूर्तियां, पोशाक, झूले एवं साज-सजावट के समाग्रियों दुकानें सजी रही। बड़ी संख्या में लोग इस दिन कान्हा की प्रतिमा बाजे-गाजे के साथ ले जाकर देर रात तक विधि-विधान से पूजा-अर्चना किया गया। वहीं आज भगवान श्री कृष्ण जी का डोला नगर भ्रमण हेतु निकाला जाएगा, जो कि नगर के महावीर मंदिर से शीतल मंदिर होते हुए थाना चौक, सिविल लाइन, ठेठवार पारा से नया बस स्टैंड, तराने गली, भगत सिंह चौक, भंडारी चाल होते हुए बुधवारी पारा, रेलवे चौक, रेलवे कॉलोनी, सेवा नगर से वापस रेलवे चौक, खंडूपारा, जय स्तंभ चौक से गोल बाजार हनुमान चौक से होते हुए वापस मंदिर परिसर पहुंचेगी, जहां पूजा-अर्चना कर प्रसादी वितरण किया जाएगा।
इस बीच गोल बाजार हनुमान चौक में श्री हनुमान भक्त युवा समिति द्वारा भगवान श्री कृष्ण जी के डोले का भव्य स्वागत कार्यक्रम रखा गया है। पर्व को आकर्षक और उत्साहित बनाने के लिए शहर के मुख्य मार्ग पर गोविंद उत्सव समिति द्वारा दही हांडी लूट का भी आयोजन किया गया है। शहर में सबसे बड़ा आयोजन गोल बाजार व हाई स्कूल प्रांगण में रखा गया है, जिसमें दही हांडी टोलियों के लिए आकर्षक पुरस्कार भी रखे गए है।
Comments