कृष्ण जी की निकली शोभायात्रा, हर्षोल्लास व उमंग से शहर भ्रमण की

कृष्ण जी की निकली शोभायात्रा, हर्षोल्लास व उमंग से शहर भ्रमण की

 

राजनांदगांव:  भगवान श्री कृष्ण जी के अवतरण दिवस पर संस्कारधानी नगर राजनांदगांव में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी कृष्ण जी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर भक्तगण आर्शिवाद प्राप्त किये। शहर के साहडा देव मंदिर, लक्ष्मी बाई स्कूल के पास कोसरिया यादव समाज द्वारा श्रद्धा-भक्ति के साथ भगवान श्री कृष्ण जी की पूजा-अर्चना की गई। दोपहर को विभिन्न वार्डो से भगवान श्री कृष्ण जी की शोभायात्रा निकल कर साहडा¸ देव मंदिर लक्ष्मी बाई स्कूल के पास एकत्रित हुई। कोसरिया यादव समाज के गणमान्यों व जिला अध्यक्ष मन्ना लाल यादव के आतिथ्य में ईष्ठ देव भगवान श्री कृष्ण जी की पूजा-आरती कर समाज को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण जी यादव कुल में जन्म लेकर यादवों को गौ पालक के रुप में उपकृत किया है। बुराई पर अच्छाई की जीत व पुण्य की रक्षाकर जीवन को शाश्वत प्रेम श्रद्धा व मानवता वादी संदेश देकर जनमानस को सचेत किया।

जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर उपस्थित जनों को बधाई व शुभकामनायें दी। तत्पश्चात भगवान श्री कृष्ण जी की एकत्रित शोभायात्रा को जयकारा लगाकर शुभारंभ की। शोभा यात्रा में राउत नाच, रामधुनी दल, डीजे बाली अखाडा दल के साथ लोग नाचते-थिरकते खुशी के साथ भक्तिमय होकर जय यादव-जय माधव के नारा लगाते हुए आंनद उठाये। जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत किया गया। नगरवासियों द्वारा पानी शरबत प्रसादी का भी प्रबंध किया गया था। शोभायात्रा स्टेशन चौक, दिल्ली दरवाजा, भारतमाता चौक, बसंतपुर थाना चौक, दुर्गा चौक, मानव मंदिर चौक, जमातपारा, गुरूद्वारा चौक, इमाम चौक होते हुए साहडा देव मंदिर पहुंचा। जहां पूजा-अर्चना कर परसादी वितरण कर शोभायात्रा का समापन किया गया।

 






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments