परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद,छुरा : कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर विकास खंड छुरा अंतर्गत ग्राम सिवनी में सभी ग्रामवासियों के द्वारा चौबीस घंटे का रामधुनी यज्ञ कार्यक्रम का किया गया है। जिसमें कई क्षेत्रों के रामधुनी मंडली पहुंच कर अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं। साथ ही आयोजन कर्ताओं के द्वारा सभी मंडलियों का एवं पहुंचे अतिथियों का स्वागत सम्मान भी किया जा रहा है। वहीं कुछ नन्हे बच्चे भगवान कृष्ण की भेष में भी नजर आये।
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई वर्षों से हमारे ग्राम में इस प्रकार रामधुनी का आयोजन सभी ग्रामवासियों के सहयोग से सम्पन्न किया जाता है और भगवान की पुजा अर्चना कर गांव एवं क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की जाती है। वहीं इस आयोजन से गांव में एकता और भाईचारे की समरूपता भी बनी रहती है।
इस कार्यक्रम के अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं रामधुनी मंडली के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।
Comments