नगर के सुप्रसिद्ध शहीद वीर नारायण सिंह स्मृति विद्यालय में मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी

नगर के सुप्रसिद्ध शहीद वीर नारायण सिंह स्मृति विद्यालय में मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी

 गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : कसडोल विधानसभा के नगर पंचायत लवन स्थित सुप्रसिद्ध शहीद वीर नारायण सिंह स्मृति विद्यालय में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व विद्यार्थियों एवं पदस्थ शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाए गए ।विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने भगवान श्री कृष्ण एवं माता राधा के वेशभूषा में श्रृंगार कर आकर्षक प्रस्तुति दिये इसके अलावा पहली दूसरी कक्षाओं की विद्यार्थियों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में हिस्सा लिए।शिक्षक-शिक्षिकाओ ने बच्चों को तैयार करने में कड़ी मेहनत का परिचय दिये।संस्था के प्रमुख सलाहकार एवं मार्गदर्शक देवेंद्र सोनवानी एवं संस्था की संचालिका श्रीमती लक्ष्मी सोनवानी ने श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के जिला बलौदाबाजार संगठन प्रभारी गोलू कैवर्त को चर्चा में बताया कि प्रति वर्ष की भांति भी इस वर्ष विद्यालय परिवार भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिन को यादगार के रूप में मनाते आ रहे हैं जिसकी तैयारी बच्चों एवं पदस्थ शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा पूर्व दिनों से ही करते आए हैं जिसके कारण ही कार्यक्रम सुचारू रूप से सफलता का नित नए कीर्तिमान स्थापित किये।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बच्चों एवं शिक्षिका शिक्षिकाओं का अतुलनीय योगदान है।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments