महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान,इस खिलाड़ी के हाथों में कमान

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान,इस खिलाड़ी के हाथों में कमान

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन यूएई में होना है और अब इसके लिए भारतीय महिला टीम के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। टीम का कप्तान हरमनप्रीत कौर को बनाया गया है। उपकप्तानी की जिम्मेदारी स्मृति मंधाना को मिली है। टीम में युवा और अनुभवी प्लेयर्स को चांस मिला है। महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन पहले बांग्लादेश में होना था। लेकिन राजनीतिक तनाव को देखते हुए ही आईसीसी ने इसे बांग्लादेश की जगह यूएई में करवाने का फैसला किया है। 

श्रेयंका और यास्तिका की फिटनेस पर निर्भर होगा खेलना

टीम में दो विकेटकीपर को मौका मिला है। इसमें यास्तिका भाटिया और ऋचा घोष शामिल हैं। वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम में श्रेयंका पाटिल और यास्तिका भाटिया के हिस्सा लेने पर चोट के बादल मंडरा रहे हैं। क्योंकि श्रेयंका को एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अंगुली में फ्रैक्चर हो गया था और इसी वजह से वह एशिया कप से बाहर हो गईं थी। इसके बाद यास्तिका बांग्लादेश टूर के लिए भारतीय टीम में चांस मिली था। लेकिन पहले मैच में वह चोटिल हो गईं थी। अब इनका खेलना फिटनेस पर निर्भर करेगा। 

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारत की टीम:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यस्तिका भाटिया, पूजा वस्त्राकर, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, संजना सजीवन, अरुंधति रेड्डी। 

ट्रेवलिंग रिजर्व: उमा छेत्री, तनुजा कंवर, साइमा ठाकोर। 

 

 

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments