डोंगरगढ़ : भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मंगलवार को गोविंदा-गोविंदा जयघोष के साथ नगर के मुख्य चौक-चौराहों में दही हांडी लूट कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी परंपरा के अनुसार स्थानीय महावीर मंदिर से पूजा-आरती के बाद भगवान श्री कृष्ण जी का डोला नगर भ्रमण हेतु निकाला गया, जो कि नगर के महावीर मंदिर से शीतल मंदिर होते हुए थाना चौक, सिविल लाइन, ठेठवार पारा से नया बस स्टैंड, तराने गली, भगत सिंह चौक, भंडारी चाल होते हुए बुधवारी पारा, रेलवे चौक, रेलवे कॉलोनी, सेवा नगर से वापस रेलवे चौक, खंडूपारा, जय स्तंभ चौक से गोल बाजार, हनुमान चौक से होते हुए वापस मंदिर परिसर पहुंची, जहां-पूजा अर्चना कर प्रसादी वितरण किया गया। इस बीच गोल बाजार हनुमान चौक में श्री हनुमान भक्त युवा समिति द्वारा भगवान श्री कृष्ण जी के डोले का भव्य स्वागत कार्यक्रम रखा गया है। पर्व को आकर्षक और उत्साहित बनाने के लिए शहर के मुख्य मार्ग पर गोविंद उत्सव समिति द्वारा दही हांडी लूट का भी आयोजन किया गया है। शहर में सबसे बड़ा आयोजन गोल बाजार, हाई स्कूल प्रांगण व नाका पारा में रखा गया था, जिसमें दही हांडी टोलियो के लिए आकर्षक पुरस्कार भी रखे गए थे।
Comments