शिक्षक संघर्ष मोर्चा ब्लॉक ईकाई ने विधायक हर्षिता स्वामी बघेल को सौंपा ज्ञापन

शिक्षक संघर्ष मोर्चा ब्लॉक ईकाई ने विधायक हर्षिता स्वामी बघेल को सौंपा ज्ञापन


डोंगरगढ़ :  शिक्षक संघर्ष मोर्चा छत्तीसगढ़ के आह्वान पर छत्तीसगढ़ के शिक्षक एलबी संवर्ग के शिक्षक संगठनों द्वारा छत्तीसगढ़ शासन के विसंगति पूर्ण युक्तियुक्तकरण नियम के विरोध में ज्ञापन सौंपने की प्रक्रिया जारी है। इसी क्रम में शिक्षक संघर्ष मोर्चा ब्लॉक ईकाई द्वारा विधायक हर्षिता स्वामी बघेल विधायक डोंगरगढ़ को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में 2 अगस्त 2024 को जारी युक्तियुक्तकरण नियम में संशोधन करने, आनलाईन अवकाश नियम में संशोधन, 2008 के शाला में शिक्षक सेटअप में परिवर्तित किए गए नियम में संशोधन, समस्त स्तर के शिक्षकों का प्रमोशन समय-सीमा में पुर्ण करने, शिक्षक एलबी संवर्ग के बहुत पुरानी एक सूत्रीय मांग, पूर्व सेवा की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से सही वेतन का निर्धारण कर, सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर कर-क्रमोन्नत वेतनमान का निर्धारण कर, पुरानी पेंशन निर्धारित करें एवं 20 वर्ष की पुर्ण सेवा में पुरानी पेंशन प्रदान किया जाए। ऐसे विभिन्न विषयों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर शिक्षक संघर्ष मोर्चा राजनांदगांव के संचालक गोपीराम वर्मा राकेश तिवारी व डोंगरगढ़ ब्लॉक के संचालक मनीष पशीने, हीरालाल मोर्या, सीताराम उईके, बीसेलाल निषाद, चुम्मन देवांगन, हिरेन्द परमार, मनीष बडोले, अमिताभ दुफारे, पुरूषोत्तम रामटेके सहित अनेक शिक्षक उपस्थित थे।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments