सामुदायिक सहभागिता से बदल रही  सिरलगढ़ स्कूल की तस्वीर..

सामुदायिक सहभागिता से बदल रही सिरलगढ़ स्कूल की तस्वीर..

अम्बागढ़ चौकी : शासकीय प्राथमिक शाला  सिरलगढ़ संकुल बुटाकसा,विकास खंड अम्बागढ़ चौकी,जिला मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी  सामुदायिक सहभागिता का मिसाल बन चुका हैl विगत 2 वर्षों से सिरलगढ़  भवन विहीन विद्यालय के नाम से जाना जाता था l प्रतियोगिता परीक्षा नवोदय विद्यालय, एकलव्य विद्यालय, कन्या शिक्षा परिसर,जवाहर उत्कर्ष, आदर्श विद्यालयों बच्चों का चयनित होने लगा जिसके पालक एवं समाज के लोग विद्यायल को बेहतर बनाने के लिए सहयोग के लिए आगे आने लगे। सबसे पहले छात्र-छात्राओं के लिए नए गणवेश बनाये,बैग,बोतल,जूता, टाई, बेल्ट बनाए।नीलकंठ कोमरे सहायक शिक्षक की सोच है की वनांचल के बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले इसके लिए अतिरिक्त समय देकर बच्चों को तैयारियां चालू किए जिसका परिणाम है लोग विद्यायल के लिए खुल सहयोग करने लगे।

अब जबकि विद्यालय बन चुका है,भौतिक संसाधन जुटाने के लिए सर्वप्रथम प्रधान पाठक योगेंद्र कुमार देवांगन एवं सहायक शिक्षक नीलकंठ कोमरे द्वारा स्वयं के व्यय पर आलमारी खरीद कर शाला प्रबंधन समिति, पालकों व ग्राम वासियों को प्रेरित कियाl परिणाम स्वरूप श्रीमती बिमला कुमेटी ने 4×6साइज का 02 ग्रीन - व्हाइट बोर्ड, एक पुस्तकालय आलमारी व एक ऑफिस टेबल दान किया l श्री नरबद सिंह कुमेटी ने 4×6 साइज का 02 ग्रीन  व्हाइट बॉर्डर दान कियाl  वीरेंद्र कुमार सिन्हा  ने पूजा रैक  वह श्री गिरधर चंद्रवंशी ने खुली अलमारी विद्यालय विकास के लिए दान किया हैl श्री चुन्नू लाल चंद्रवंशी ने ₹500 का एक दीवाल घड़ी विद्यालय के विकास के लिए दान किया हैl समाज मे परिवर्तन करना है कुछ नए नए प्रयोग से विद्यालय को बेहतर बनाया  जा सकता शासकीय प्राथमिक शाला सिरलगढ़ सामुदायिक सहभागिता के लिए मिशाल है।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments