गांव में रोज बिजली कटौती एसडीएम को ज्ञापन, ब्लॉक एनएसयूआई के नेतृत्व में बिजली कार्यालय का घेराव

गांव में रोज बिजली कटौती एसडीएम को ज्ञापन, ब्लॉक एनएसयूआई के नेतृत्व में बिजली कार्यालय का घेराव

राजनांदगांव  :  जिले के डोंगरगांव विकासखंड क्षेत्र के गांव में रोज अथवा आए दिन अघोषित बिजली कटौती और लो वोल्टेज से क्षेत्रवासी परेशान है। भीषण उमस और गर्मी के चलते भादो में भी कूलर चलाने पड़ रहे हैं। दिनभर खेतों में काम करके किसान मजदूर आए होते हैं उन्हें आराम और पंखे कूलर की हवा की सख्त जरूरत होती है। ऐसी स्थिति में लाइट गुल की स्थिति के कारण बीमार पड़ना पड़ रहा है। नींद पूरी नहीं हो रही है थकान नहीं मिट रहा है दूसरे दिन फिर खेतों में काम करना पड़ रहा है। यह विकट स्थिति गांव को ग्राम वासियों को सरकार से सख्त नाराज कर रही है। ऐसी स्थिति में ग्रामीण उग्र आंदोलन के लिए लाम बंद हो रहे हैं। जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष मदन साहू ने बताया कि डोंगरगांव विकासखंड के अंतर्गत आने वाले सभी गांव में आये दिन अधोषित बिजली कटौती व लो वोल्टेज तथा अन्य कई विद्युत समस्याएं हो रही है। जिसके चलते तुमडीबोड क्षेत्र बहुत ज्यादा प्रभावित हो रहा है एवं आमजनता को बहुत परेशानियों का सामना करना पड रहा है।

इन सभी समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करने की बात कही गई है। इस दौरान तुमड़ीबोड़ बाजार से प्रदर्शन करते हुए बिजली ऑफिस का घेराव किया गया। इसी दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का पुतला दहन भी किया गया। इस दौरान ब्लॉक एनएसयूआई के नेतृत्व में बिजली कार्यालय के घेराव में डोंगरगांव के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चेतन साहू, जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष मदन साहू, जिला पंचायत सदस्य महेंद्र यादव, जिला अध्यक्ष एन एस यु आई अमर झा, प्रदेश सचिव एन एस यु आई आदित्य वैष्णव, जिला उपाध्यक्ष एन एस यु आई वासुदेव साहू, विधानसभा अध्यक्ष एन एस यु आई उज्जवल निर्मलकर, ब्लॉक अध्यक्ष एन एस यु आई घनश्याम साहू, बलिराम साहू पूर्व ब्लाक अध्यक्ष, सोनू राम साहू ,गौतम वर्मा ,पुरषोत्तम वर्मा, हेमंत साहू, जनपद सदस्य मोहनीश साहू, सेक्टर प्रभारी भुवाल साहू, चितेश साहू , जमुना साहू ,सुशीला निषाद, लेखराम देवांगन देवेंद्र साहू ,राहुल देशलहरे ओमकार चौधरी ,नवीन वर्मा, गिरधर साहू ,बंटी, राजेश कुमार , किशन कुमार , पूनमचंद साहू ,राकेश, रेवाराम , ताराचंद ,तुलेश साहू, दिलीप रामकुमार पटेल ,शिव कुमार साहू , परमानंद वर्मा , तोमेश्वर यादव सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments