शास. उच्च. माध्य. विद्या. खुरसुला में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को एलबेंडाजोल की दवाई खिलाई गई

शास. उच्च. माध्य. विद्या. खुरसुला में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को एलबेंडाजोल की दवाई खिलाई गई

बिलाईगढ़  :  राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खुरसुला में उपस्थित सभी छात्र - छात्राओं को एलबेंडाजोल की गोली खिलाई गई। स्वास्थ्य विभाग से जुड़े मितानिन श्रीमती पूर्णिमा डडसेना एवं श्रीमती सावित्री डडसेना द्वारा विद्यालय को एलबेंडाजोल की गोली दी गई। जिसे संस्था प्राचार्य रामसहाय डडसेना एवं सोहन लाल डडसेना रेडक्रॉस प्रभारी के मार्गदर्शन में सभी कक्षा शिक्षकों की सहयोग से कक्षा 9 वीं से लेकर कक्षा 12 वीं तक के दर्ज बालक 164, बालिका 153 , योग 317 में से बालक 118, बालिका 139 कुल 257 छात्र छात्राओं को एलबेंडाजोल कृमि नाशक गोली खिलाई गई। जिसमें 1 वर्ष से 19 वर्ष के बच्चों को कृमि की गोली खिलाई जाती है।

वर्ष में दो बार गोली खा लेने से कृमि खत्म हो जाता है। कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम साल में 2 बार छः महीने के अंतराल में फरवरी व अगस्त में मनाया जाता है।बच्चों को कृमिनाशक गोली इसलिए खिलाना जरूरी है बच्चों में स्वास्थ्य एवं पोषण का स्तर सुधारने, बच्चों में रक्त अल्पता की रोकथाम, बच्चों में बौद्धिक विकास के लिए, बच्चों में शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए राष्ट्रीय कृमि नाशक गोली खिलाई गई। इस अवसर पर भारत राम बंजारे, हरेंद्र कुमार शांडिल्य, श्यामलाल नवरत्न, देवेंद्र कुमार राकेश, सालिक राम साहू, मदन लाल तोमर, लीलेश कुमार राजेश , हर्षवर्धन रत्नेश महेंद्र कुमार चर्तुवेदी, सुनीता चतुर्वेदी , निर्मल कुमार खुटे,शिवकुमारी महिनांगे,कुसुमलता ठाकुर,गेवरचंद डडसेना ने सहयोग प्रदान किए।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments