परमेश्वर राजपूत,गरियाबंद : प्रयोग समाज सेवी संस्था सासाहोली, तिल्दा-नेवरा रायपुर छत्तीसगढ़ के तत्वावधान मे गरियाबंद स्थित साहू समाज के भवन में 29 अगस्त से 31 अगस्त तक ग्रामीण महिलाओं के आजिविका के लिए माइक्रो प्लानिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया है।
जहां क्षेत्र के पांच गांवों की महिलाएं पहुंचकर कार्यशाला में भाग लिए हैं। जिसमें मुख्य पांच बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई है कौशल, तकनीक, संस्थान,लागत और बाजार, इन मुख्य बिंदुओं को हमें आजिविका के क्षेत्र में समझकर कार्य करने की जरूरत है। हम आजिविका के क्षेत्र में उक्त पांचों बिंदुओं को ध्यान में रखकर किसी क्षेत्र में काम करेंगे तो जरूर सफलता मिलेगी और ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकती हैं। चाहे वह वनोपज,कृषि, उद्योग, व्यापार या अन्य कोई भी कार्य हो हम इन पांच बिंदुओं के हिसाब से अगर कार्य करते हैं तो हम उस क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
वहीं इस कार्यशाला में ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं काफी रुचि रखते हुए भाग ले रही हैं। और अपने क्षेत्रों में कौन सा काम करने में सफल होते हुए आत्मनिर्भर बन सकते हैं ये तय करने में काफी मददगार साबित होगी। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फिरतु कंवर जिला पंचायत सदस्य गरियाबंद,प्रशिक्षक प्रदीप भाई, महिला भूमि अधिकार परियोजना समन्वयक श्रद्धा कश्यप, दिपिका धुरंधर, जिला समन्वयक नूरानी जैन, राजेन्द्र ठाकुर, पुजा जगत, बसंती यादव, नंदिनी सिंह, लक्ष्मी नेताम, त्रिवेणी ध्रुव, अंबिका पैकरा, सुलोचनी,आमना सिंग, के साथ क्षेत्रीय महिलाएं उपस्थित रहे।



Comments