Mukesh Ambani को पीछे छोड़ Gautam Adani बने भारत के सबसे अमीर व्यक्ति, जानिए कौन हैं टॉप-10 दौलतमंद भारतीय

Mukesh Ambani को पीछे छोड़ Gautam Adani बने भारत के सबसे अमीर व्यक्ति, जानिए कौन हैं टॉप-10 दौलतमंद भारतीय

11.6 लाख करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ गौतम अडानी एंड फैमिली मुकेश अंबानी को पीछे छोड़कर हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में पहले स्थान पर आ गये हैं। रिपोर्ट के अनुसार भारत में पिछले साल हर पांच दिन में एक व्यक्ति अरबपति बना है। हुरुन की रिपोर्ट में 31 जुलाई 2024 तक की वैल्थ कैलकुलेट की गई है।

2024 की हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में सबसे युवा 21 वर्षीय कैवल्य वोहरा (Kaivalya Vohra) हैं, जो 5 बिलियन डॉलर के क्विक कॉमर्स स्टार्टअप ज़ेप्टो के फाउंडर हैं। जेप्टो के को-फाउंडर 22 वर्षीय आदित पालिचा (Aadit Palicha) सूची में दूसरे सबसे युवा अरबपति हैं।

शाहरुख खान ने लिस्ट में किया डेब्यू

भारतीय फिल्म स्टार शाहरुख खान ने पहली बार हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में जगह बनाई है। मुख्य रूप से आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स में उनकी हिस्सेदारी के बढ़ते मूल्य के कारण ऐसा हुआ है। मनोरंजन उद्योग के हुरुन इंडिया रिच लिस्टर्स ने केवल एक वर्ष में 40,500 करोड़ रुपये जोड़े, जिसमें सात नए प्रवेशकर्ता शामिल हैं।

भारत के 10 सबसे अमीर लोग

  • गौतम अडानी एंड फैमिली 11,61,800 करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में टॉप पर हैं।
  • मुकेश अंबानी ने 2024 की हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में दूसरा शीर्ष स्थान हासिल किया है। उनकी नेटवर्थ 10,14,700 करोड़ रुपये है।
  • एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शिव नादर एंड फैमिली इस साल तीसरे स्थान पर रहे हैं। उनकी संपत्ति 3,14,000 करोड़ रुपये है।
  • वैक्सीन निर्माता सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के साइरस एस पुनावाला एंड फैमिली इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। उनकी नेटवर्थ 2,89,800 करोड़ रुपये है।
  • इसके बाद भारत के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज के दिलीप शांघवी हैं। उनकी नेटवर्थ 2,49,900 करोड़ रुपये है।
  • छठे स्थान पर 2,35,200 करोड़ रुपये नेटवर्थ के साथ आदित्य बिरला ग्रुप के कुमार मंगलम बिरला एंड फैमिली हैं।
  • सातवें स्थान पर हिंदुजा ग्रुप के गोपीचंद हिंदुजा एंड फैमिली हैं। इनकी नेटवर्थ 1,92,700 करोड़ रुपये है।
  • आठवें स्थान पर ऐवेन्यू सुपरमार्ट्स के राधाकृष्ण दमानी एंड फैमिली हैं। इनकी नेटवर्थ 1,90,900 करोड़ रुपये है।
  • नौवें स्थान पर 1,90,700 करोड़ रुपये नेटवर्थ के साथ विप्रो के अजीम प्रेमजी एंड फैमिली हैं।
  • दसवें स्थान पर 1,62,800 करोड़ रुपये नेटवर्थ के साथ बजाज ऑटो के नीरज बजाज एंड फैमिली हैं।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments