खैरागढ़ 29 अगस्त 2024 : प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम-जनमन) योजना के तहत द्वितीय चरण में लाभार्थी संतृप्ति शिविर छुईखदान विकासखंड के ग्राम पंचायत कुम्हरवाड़ा के आश्रित ग्राम बसंतपुर में शिविर का आयोजित किया गया। जिसमें बसाहट ग्राम चुरही और गातापार के बैगा हितग्राहियों का आधार कार्ड, राशनकार्ड जनधन खाता, जाति प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड सिकल सेल जांच आदि किया गया। कलेक्टर श्री चंद्रकांत वर्मा के मार्गदर्शन में बैगा बाहुल्य ग्राम पंचायतों में आयोजित हो रहे लाभार्थी संतृप्ति शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर बैगा हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है।
शिविर में शासन की महत्वपूर्ण योजनाओ आयुष्मानकार्ड, जॉबकार्ड, वन अधिकार पट्टा, नल जल योजना, विद्युत कनेक्शन, सोलर, महतारी वंदन, किसान क्रेडिट कार्ड, उज्जवला गैस कनेक्शन प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना, श्रम विभाग से संचालित योजना, उद्यानिकी से संचालित योजना, किसान सम्मान निधि, सिकलसेल व एनिमिया की जाँच से लाभान्वित किया जा रहा है । इसी कड़ी में आज शिविर में खाद्य विभाग द्वारा राशन कार्ड में नाम जोड़ने, त्रुटि सुधार एवं नवीन राशन कार्ड बनाए जाने हेतु प्राप्त आवेदनो का त्वरित निराकरण करते हुए 4 सदस्यों को राशन कार्ड वितरण किया गया। इसी प्रकार शिविर में 39 हितग्राहियों का आधार कार्ड, 55 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड, 74 हितग्राहियों का जनधन खाता और 37 हितग्रहियो का जाति प्रमाण पत्र बनाया गया। इसके अलावा सभी पात्र हितग्राहियों को पीएम किसान सम्मन निधि और आवास स्वीकृति किया गया।
Comments