राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ जिला इकाई राजनांदगांव के प्रतिनिधि मंडल ने जिला शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि आदित्य कुमार खरे सहायक संचालक राजनांदगांव को ज्ञापन सौंपा । प्रमुख बिन्दुओं मे शासन के आदेशानुसार सेवा निवृत्ति के 24माह पूर्व सेवा पुस्तिका का कोष एवं लेखा से सत्यापन कराया जाकर सेवा निवृत्ति तिथि को ही समस्त स्वत्वो का शीघ्र भुगतान करने,सेवा निवृत शिक्षकों का पुनर्नियुक्ति आदेश अविलंब जारी करते हुए पुनर्नियुक्त भत्ता का प्रति माह भुगतान करने, संकुल शैक्षिक समन्वयक तृतीय श्रेणी पद धारी है ,जो द्वितीय श्रेणी राजपत्रित अधिकारी प्रधान पाठक मिडिल स्कूलों का नियम विरूध्द निरीक्षण करते है ,पर रोक लगाने , जी.पी. एफ.पार्ट फाइनल/अग्रिम 15दिनोंं के भीतर प्रदान करने, स्तरहीन,दूषित भोजन बनने एवम् मीनू के अनुसार संचालनकर्त्ता महिला समूह द्वारा शालाओं में भोजन तैयार न करने पर प्रधानपाठक को दोषी न मनाने , हाई/हायर सेकेन्डरी स्कूलों मे बीइओ /ए बीइओ को निरीक्षण न करने हेतु निर्देशित करने निवेदन किया गया। प्रतिनिधि मंडल में जिला अध्यक्ष महेश्वर प्रसाद साहू, जिला सचिव परदेशी राम साहू, जिला कोषाध्यक्ष भेल सिंह वर्मा,प्रमुख संगठन मंत्री जब्बार क़ुरैशी, उपाध्यक्ष परसादी राम साहू, सह सचिव पोइत राम साहू, डोंगरगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष संतोष देवागन,राजनांदगांव ब्लॉक अध्यक्ष गजाधर साहू,जिला कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र सिंह ठाकुर, धन्नूलाल महोबिया,त्रिभुवन दुबे,रामनाथ भैसारे,मुन्नहेलाल लिल्हारे सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित थे।



Comments