डोंगरगढ़ : ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मुढ़ीपार के वरिष्ठ नेता पूर्व सरपंच नवगांव बरगांव गातापार जंगल निवासी बिसरू राम निर्मलकर को दशगात्र के दिन कांग्रेस नेताओं ने सम्मिलित होकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मुढ़ीपार के अध्यक्ष कोमल साहू, सेक्टर अध्यक्ष कुंभ लाल सिन्हा, गातापार सेक्टर अध्यक्ष रामावतार, वरिष्ठ नेता फुदक वर्मा, सतीश महोबिया सहित कांग्रेस के साथी गण उपस्थित रहे।क ांग्रेस पार्टी की ओर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।



Comments