राजनांदगांव : तीन दशकों से अधिक के करियर वाले मध्य भारत के प्रतिष्ठित मनोचिकित्सक डॉ. प्रमोद गुप्ता को रॉयल किड्स कॉन्वेंट परिवार द्वारा प्रतिष्ठित लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार मनोचिकित्सा के क्षेत्र में उनके असाधारण कार्य के माध्यम से मानवता के लिए डॉ. गुप्ता के अथक समर्पण और योगदान को मान्यता देता है।
सम्मानित अतिथियों और रॉयल किड्स कॉन्वेंट परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में आयोजित इस समारोह में डॉ. गुप्ता को शॉल, श्रीफल और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान मानवता की सेवा करने और अनगिनत लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालने के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है। डॉ. गुप्ता के उल्लेखनीय करियर को उनकी निःस्वार्थ सेवा, विशेषज्ञता और करुणा ने चिह्नित किया है, उनके काम ने छत्तीसगढ़ प्रदेश एवं भारतवर्ष में कई लोगों के जीवन पर गहरा प्रभाव डाला है, और यह पुरस्कार उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए एक उचित सम्मान है।
डायरेक्टर संजय बहादुर सिंह ने डॉ. गुप्ता की उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए प्रशंसा व्यक्त करते हुए कहा, हमें मानवता के लिए डॉ. प्रमोद गुप्ता के उल्लेखनीय योगदान को मान्यता देते हुए सम्मानित महसूस हो रहा है, उनका समर्पण और सेवा हम सभी के लिए प्रेरणा है, और हमें उनका सम्मान करते हुए खुशी हो रही है। यह लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड डॉ. गुप्ता के उत्कृष्ट कार्य की एक अच्छी तरह से योग्य मान्यता है, और हम उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हैं।संस्था अध्यक्षा डॉक्टर सविता जेबी सिंह, उपाध्यक्ष अशोक चौधरी, निदेशक संजय बहादुर सिंह, सावंत बहादुर सिंह, जन्मेजय बहादुर सिंह, एकेडमिक डायरेक्टर अभिषेक खंडेलवाल, प्राचार्या एकता खंडेलवाल, सुषमा शुक्ला, उपप्राचार्या ममता मिश्रा, प्रधान पाठिका सरिता सिंह, कार्यक्रम संयुक्त का तृप्ति मेश्राम, अंकिता साहू एवं समाज शिक्षक-शिक्षिकाओं ने डॉक्टर साहब को बधाइयां एवं शुभकामनाएं ज्ञापित की हैं।



Comments