गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार: जिला मुख्यालय बलौदाबाजार के तहसील लवन अंतर्गत ग्राम पंचायत सरखोर है।जहां शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय संचालित है।जंहा कक्षा11वी में वहीं का निवासी छात्र मुकेश पिता रामकुमार पटेल भी कला संकाय का छात्र है।आपको बता दें कि छात्र मुकेश पटेल बचपन से दोनों पैर से दिव्यांग है ,जो जमीन में अपने दोनों हाथ के भरोसे रेंगते हुए जैसे तैसे विद्यालय पहुँचते हैं।मुकेश के परिवार का माली हालत खराब होने के कारण उसके माता पिता ट्राइसिकल नहीं खरीद पा रहे हैं ज्यादातर परिवार के सदस्य खाने कमाने बाहर जाते रहते हैं लेकिन मुकेश के पढ़ाई के प्रति ललक को देखकर उनके माता पिता पढ़ा रहे हैं।सबसे खास बात तो यह भी है कि शासन की योजनाओं का लाभ आज तक इस गरीब दिव्यांग छात्र को नहीं मिला है यह सबसे बड़ी हैरान करने वाली तथ्य है, छत्तीसगढ़ में कई सरकार आई चली गई लेकिन किसी भी सरकार के जिम्मेदार अधिकारी कमर्चारी ने इस छात्र के तकलीफ पर उदारता नहीं दिखाया है जिसके कारण इनकी हालात आज भी वैसे का वैसे है।अगर इन्हें शासन प्रशासन से ट्राइसाइकिल मिल गया होता तो इन्हें भी विद्यालय पहुँचने में आसानी होती।विद्यालय के शिक्षक तो छुट्टी के बाद तो रोजाना मानवता का परिचय देते हुए छोड़ देते आ रहे हैं लेकिन स्कूल आते वक्त उन्हें अपने सहारे ही आना पड़ता है।छात्र मुकेश पटेल ने हमारे न्यूज़ साइट को बताया कि जिला कलेक्टर उनकी फरियाद को जरूर सुनेंगे।अब देखना यही होगा जिला कलेक्टर दीपक सोनी इस छात्र की फरियाद को कब तक संज्ञान में लेते हैं।फिलहाल बने रहिए हमारे खबरो पर।
Comments