राजनांदगांव : राष्ट्रहित के लिए भाजपा को पहले से और अधिक सशक्त बनाने के लिए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार आगामी दो सितंबर से शुरू होने वाले सदस्यता अभियान को लेकर लखोली शक्ति केन्द्र में बैठक संपन्न हुई ।
बैठक में पार्टी की रीति नीति की जानकारी देकर हर बुथ में 200 प्राथमिक सदस्य बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए एवं 50 सदस्यों से अधिक सदस्य बनाने वाले को सक्रिय सदस्य बनाने की बात से अवगत कराया गया ।
इस अवसर पर दक्षिण मंडल अध्यक्ष तरुण लहरवानी,अभियान के मंडल प्रभारी रवि सिन्हा, मंडल महामंत्री हकीम खान, आईटी सेल के शैंकी बग्गा, विशाल शर्मा , शक्ति केन्द्र प्रभारी राजेश गुप्ता अग्रहरि, महिला मोर्चा अध्यक्ष मिथलेश्वरी वैष्णव, अनु.जाति मोर्चा प्रदेश मंत्री आशीष डोंगरे, अभियान के शक्ति केन्द्र संयोजक संतोष निर्मलकर, पुर्व पार्षद विट्ठल पटेल, मंत्री प्रकाश मारकंडे, बुथ अध्यक्षों डिलेश्वर साहू, संतोष गुप्ता, शत्रुहन साहू, शिवेंद्र वैष्णव, संतोष साहू,बाबा, हीरा साहू,सतीश साहू, अमरुद साहू, राकेश विश्वकर्मा, मिलन साहू,धिरपाल एवं कमलेश साहू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही ।
Comments