परमेश्वर राजपूत गरियाबंद,छुरा : बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव रविवार को ग्राम पीपरछेड़ी पहुंचे। जहां सेवा दल के ध्वज वंदन कार्यक्रम में शामिल हुए जहां लोगों ने उनका आत्मीय स्वागत किया, तत्पश्चात वे सेवा दल के लोगों को संबोधित किया।
तत्पश्चात वे पीपरछेड़ी विश्राम गृह पहुंचे जहां क्षेत्र के इक्कीस ग्राम पंचायत के लोग बैठक में पहुंचे हुए थे। जिनका मुख्य मुद्दा सिकासार जलाशय से क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा को लेकर है जो पिछले कई वर्षों से क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा मांग करते आ रहे हैं। वहीं अभी यह बैठक सिकासार जलाशय से महासमुंद क्षेत्र के कोड़ार बांध नहर नाली में पानी ले जाने के परिप्रेक्ष्य में था। क्षेत्र के किसानों का कहना है कि हमारे क्षेत्र में पास ही में सिकासार जलाशय स्थित है और राजिम क्षेत्र तक सिंचाई हो रहा है वहीं अब सिकासार जलाशय से महासमुंद क्षेत्र के कोड़ार बांध पानी ले जाने की बात पर सर्वे कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। और हमारे क्षेत्र में अभी तक सिंचाई के लिए नहर नाली निर्माण नहीं किया गया है। जिस पर अब क्षेत्र के किसान यहां जब तक नहर नाली निर्माण कर किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध नहीं कराया जाएगा तब तक हम अन्य क्षेत्र में पानी ले जाने हेतु नहर नाली का निर्माण नहीं होने देंगे और अगर जरूरत पड़ी तो हम आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटने की बात कही।
वहीं जल संसाधन विभाग गरियाबंद के मुख्य इंजीनियर से किसानों ने बात कर 6 सितंबर को मुलाकात कर बातचीत के लिए समय तय किया गया है। जिसमें सभी इक्कीस पंचायत से तीन तीन प्रतिनिधि चयन किया गया है यह प्रतिनिधि मंडल 6 सितंबर को जल संसाधन विभाग के आलाधिकारी से मुलाकात और बात इस परिप्रेक्ष्य में करेंगे उसके बाद ही आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। इस बैठक में छुरा एवं गरियाबंद विकास खंड के 21 पंचायत के पूर्व एवं वर्तमान स्थानीय जनप्रतिनिधि व किसान संगठन के पदाधिकारी, सदस्य क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक गण, ग्राम प्रमुख के साथ मलेवांचल क्षेत्र के ग्रामीण जन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
वहीं इस मुद्दे पर क्षेत्रीय विधायक जनक ध्रुव ने कहा कि यहां के क्षेत्र स्थित जलाशय से इस क्षेत्र के किसानों को सिंचाई की सुविधा पहले मिले उसके बाद बाहर कहीं अन्यत्र पानी ले जाने हेतु नहर नाली का निर्माण किया जाय, और अगर ऐसा नहीं होता है तो हम किसानों के साथ मिलकर सड़क की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं और हम इस मुद्दे पर हर परिस्थिति में किसान के साथ खड़े रहेंगे।
तत्पश्चात विधायक जिला मुख्यालय गरियाबंद पहुंचे। जहां विश्राम गृह में पत्रकारों से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर बात चीत की एवं उपस्थित सभी पत्रकारों को पेन एवं डायरी भेंट करते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किये।
Comments