तेंदुए के हमले से मासूम की मौत, शोक संतप्त परिजनों से मिलकर विधायक जनक ध्रुव ने की संवेदना व्यक्त

तेंदुए के हमले से मासूम की मौत, शोक संतप्त परिजनों से मिलकर विधायक जनक ध्रुव ने की संवेदना व्यक्त

परमेश्वर राजपूत,गरियाबंद:  बिंद्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव रविवार को क्षेत्र के दौरे पर थे, इस दौरान उन्होंने ग्राम दर्रीपारा पहुंचकर बीते दिनों धमतरी जिले के सांकरा वनपरिक्षेत्र के ग्राम धौराभाठा में तेंदुआ के जानलेवा हमले से तीन साल की मासूम नेहा की मौत हो गई थी। शोक संतप्त परिजनों से विधायक जनक ध्रुव ने मुलाकात कर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए ढांढस बंधाया। वहीं उन्होंने परिजनों से चर्चा में कहा कि संबंधित विभाग से पुरी वस्तुस्थिति की जानकारी लेते हुए मुआवजा व हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। 

मिली जानकारी के मुताबिक गरियाबंद के मैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दर्रीपारा निवासी कुमारी नेहा के उपर तेंदुआ ने हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। विशेष पिछड़ी कमार जनजाति के दर्रीपारा निवासी संतोष कमार अपनी पत्नी एवं बच्चे के साथ धमतरी जिला के ग्राम धौराभाठा में अपने साडू के यहां मेहमान गये थे।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments