राजनांदगांव : राजनांदगांव आज शहर में कायस्थ समाज भवन का भव्य उद्घाटन समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समाज भवन का उद्घाटन करते हुए कायस्थ समाज की एकजुटता और योगदान की प्रशंसा की।
उन्होंने कहा, "कायस्थ समाज ने सदैव समाज और राष्ट्र के विकास में अग्रणी भूमिका निभाई है। यह भवन समाज के लोगों को एकजुट रखने और उनकी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा।"
समारोह में समाज के अध्यक्ष देवेंद्र मोहन लाल सचिव नागेश श्रीवास्तव सभी पदाधिकारी ओर महापौर हेमा देशमुख, शहर अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा, कांग्रेस नेता गिरीश देवांगन, नवाज खान, निखिल त्रिवेदी सहित समाज के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इसे भव्य रूप दिया।
इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया, जिसमें समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने भवन निर्माण में योगदान देने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया और समाज के उत्थान के लिए मिलजुलकर कार्य करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की शुरुआत में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और समाज के स्व. प्रकाश श्रीवास्तव जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
Comments