राजनांदगांव : पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) श्री मुकेश ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा के मार्गदशन मे अवैध रूप से शराब बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु कड़ी कार्यवाही करने के संबंध में जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देश दिया गया था जिसके तहत दिनांक 31.08.2024 एवं 01.09.2024 को दो दिनों में थाना छुरिया पुलिस द्वारा 34(2) के 01 प्रकरण में 86 पौवा देशी दारू महाराष्ट्र निर्मित कीमती 6020/-रूपये एवं परिहवन मे प्रयुक्त वाहन आईसर सीजी 08-बीए-5297 कीमती 2600000/-रूपये जप्त। थाना डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा 34(1) के 02 प्रकरण में 40 पौवा देशी दारू संत्री महाराष्ट्र निर्मित कीमती 1400/-रूपये एवं 12 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 1080/-रूपये एवं ब्रिकी रकम 300/-रूपये जप्त। थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा 34(1) के 01 प्रकरण में 18 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 1620/- रूपये जप्त। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 36(च) का 01 प्रकरण, थाना छुरिया पुलिस द्वारा 36(च) का 01 प्रकरण, ओपी मोहारा पुलिस द्वारा 36(च) का 01 प्रकरण इस प्रकार दो दिनों में आबकारी एक्ट के कुल 07 प्रकरणों में 07 आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
Comments