राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा जी के निर्देशानुसार भिलाई जिला में पुलिस प्रशासन द्वारा कांग्रेसीयों के साथ मारपीट की घटना एवं सतनामी समाज के लिए आवाज उठाने पर विधायक देवेंद्र यादव जी, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष शैलेंद्र बंजारे, एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष सूर्यकांत वर्मा व सतनामी समाज के अन्य निर्दोष युवाओं के षड्यंत्र पूर्वक जेल भेजें जाने के विरोध प्रदर्शन करने में राजनंदगांव जिला युवा कांग्रेस द्वारा प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव मानव देशमुख एवं प्रदेश सचिव पवन तिवारी के संयुक्त तत्वाधान में मशाल रैली निकाली गई
भारी बारिश में विधायक देवेंद्र यादव के प्रति समर्पण और उनके गिरफ्तारी की विरोध में आक्रोश के चलते युवाओं ने जयस्तंभ चौक से मानव मंदिर चौक होते हुए वापस जयस्तंभ चैक तक मशाल यात्रा निकाली, जय सतनाम के साथ सतनामी समाज के सम्मान में के नारे लगाते उतरे युवा कांग्रेसी, विजय शर्मा एवं पुलिस प्रशासन होश में आओ के भी लगे नारे
कार्यक्रम में दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सूर्यकांत जैन जी के साथ राजनांदगांव शहर जिला युवा कांग्रेस से जिला उपाध्यक्ष एवं पार्षद ऋषि शास्त्री, जिला उपाध्यक्ष शिवम गढ़पाले, प्रदेश प्रवक्ता अभिमन्यु मिश्रा, जिला महासचिव आफताब अहमद, जिला महासचिव राहुल गजबीए, महासचिव शादाब अली, खान सौम्या शर्मा, रिजवान खान, तौफीक शेख, आयुष झा, पिंटू नयादु, विपिन डोंगरे जीत शर्मा अविनाश मेश्राम, सोनू यादव, अविनाश, यमन शेंडे, शाहिद शेख अन्य अन्य युवा काँग्रेसी उपस्थित थे
Comments