गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : एक सितंबर रविवार को नगर पंचायत पिथौरा के वार्ड क्रमांक 08 में निषाद महिला तीज मिलन उत्सव समिति पिथौरा का कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ । जिसमें मुख्य अतिथि नगर पंचायत पिथौरा के अध्यक्ष आत्माराम यादव , अध्यक्षता निषाद समाज कौड़ियां परिक्षेत्र के अध्यक्ष तरुण निषाद, विशिष्ट अतिथि पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पार्वती निषाद, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष निषाद समाज दीलिप निषाद, निषाद समाज जिला महासमुन्द उपाध्यक्ष श्रीमती पिंगला निषाद, खीरसागर निषाद पार्षद वार्ड नंबर -08 एवं श्रीमती हेमलता निषाद कांग्रेस नेत्री की उपस्थिति में हुआ। विभिन्न खेलों में महिलाओं ने उत्साह पूर्वक भाग लेकर विजयी हुए,
विजेताओं को मुख्य अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया ।कु.दुर्गा निषाद, पिता मनी राम निषाद कक्षा 10वीं में बोर्ड परीक्षा में 83/ अंक लायी है, उसका भी सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती हेमलता सागर निषाद, श्रीमती संतोषी राजेन्द्र निषाद, श्रीमती इंदू रामू निषाद,, श्रीमती चमेली निषाद, श्रीमती शांति निषाद श्रीमती सविता निषाद श्रीमती यशोदा निषाद श्रीमती राधा निषाद कु.कविता निषाद श्रीमती मालती निषाद व समस्त महिला सदस्यों का योगदान रहा।



Comments