राजनांदगांव : प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पोला पर्व को लेकर लखोली स्कूल चौक पुराना पुलिस चौकी के पास बैल दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन आज 02 सितंबर दिन सोमवार को समय शाम 5:00 बजे समस्त वार्डवासियों के तत्वाधान में किया जाएगा। बैल दौड़ कार्यक्रम के अध्यक्ष भानु मरकाम ने बताया कि आज लखोली में पोला त्योहार को लेकर बैल दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रतिभागियों को प्रवेश शुल्क के रूप में 150 रुपए देना होगा। जीतने वाले प्रतिभागी को विशेष ईनाम दिया जाएगा। साथ ही आने वाले सभी प्रतिभागियों को आकर्षक इनाम दिया जाएगा। उन्होंने समस्त वार्डवासियों सहित आसपास के लोगों को कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है।



Comments