तीज महोत्सव में भक्ति गीतों पर सांसद पांडेय की पत्नी रेखा के नृत्य ने किया मंत्रमुग्ध

तीज महोत्सव में भक्ति गीतों पर सांसद पांडेय की पत्नी रेखा के नृत्य ने किया मंत्रमुग्ध

राजनांदगांव :  छत्तीसगढ़ राजपूत महासभा के तीज महोत्सव में उल्लास का वातावरण रहा। पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष डा. रमन सिंह की पत्नी वीणा सिंह महिला शक्ति को जागृत करने पहुंचीं थीं। विशेष अतिथि के रूप में सांसद संतोष पांडेय की पत्नी रेखा पांडेय भी शामिल हुईं। आयोजनों के बीच जब गीत-संगीत बारी आई तो राजपूत समाज की महिलाओं ने अपना हुनर दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। तभी महिलाओं के आग्रह पर भक्ति गीतों पर सांसद पांडेय की पत्नी रेखा भी थिरकने लगीं। सभी लोग तालियों के साथ उनका उत्साहवर्धन करते रहे।

नगर के चंद्रा कालोनी स्थित स्वर्गीय लोटन सिंह की स्मृति में निर्मित राजपूत भवन में भव्य हरितालिका तीज महोत्सव का आयोजन किया गया। समाज की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि वीणआ सिंह ने समाज की महिलाओं से हर क्षेत्र में आगे आकर काम करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि राजपूत समाज की महिलाओं में एक विशेष शक्ति है जिससे वह समाज के कल्याण में लगाकर छत्तीसगढ़ को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दें। महापौर हेमा देशमुख ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। छत्तीसगढ़ राजपूत महासभा की पूर्व अध्यक्ष डा. मधु भदोरिया, अखिल भारतीय क्षत्रिय महिला महासभा वीरांगना की राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतू सिंह और पूर्व सांसद मधुसूदन यादव की पत्नी करुणा यादव भी अतिथि के रूप में पहुंचीं थीं।

 तीज के झूले का लिया आनंद

महासभा की महिला विंग और अखिल भारतीय छतरी महासभा वीरांगना व पद्मावत महिला कल्याण समिति के संयुक्त तत्वावधान वाले तीज मिलन समारोह में समाज की महिलाओं ने नृत्य, विभिन्न खेलों और तीज के झूले का आयोजन भी किया। सभी कार्यक्रमों में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आयोजन में छत्तीसगढ़ के अलग-अलग क्षेत्रों से समाज की महिलाएं शामिल हुई। इनमें रायपुर से कंचन चौहान, भिलाई से किरण सिंह, दुर्गेश सिंह, ललिता सिंह एवं टीम सिंधु चंदेल और उनकी टीम भी थीं। इनके अलावा रायल राजपूत संगठन, स्त्रीरोग विशेषज्ञ डा. अमृता भदोरिया, छाया ठाकुर, माधुरी ठाकुर व अन्य सामाजिक संगठनों से भी सहभागिता की। अंत में श्री राष्ट्रीय करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय बहादुर सिंह ने आभार प्रदर्शन किया।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments