डोंगरगढ़ : शक्ति वाहिनी डोंगरगढ़ के द्वारा कृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर स्थानीय महावीर मंदिर प्रांगण में दही हंडी लूट एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर झूला एवं मटकी सजाओ प्रतियोगिता भी रखी गई जिसमें बड़ी संख्या में शहर के बच्चों और महिलाओं ने भाग लिया | सबसे पहले कान्हा जी की आरती के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई उसके पश्चात छोटे-छोटे बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता रखी गई जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने राधा कृष्ण, राम सीता जी ,फौजी, श्रवण कुमार, ऐसे अनेक रूपों में अपनी प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया | इसके अलावा युवतियों और महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में धार्मिक गानों पर अपनी शानदार प्रस्तुति दी | दही हांडी लूट का प्रथम पुरस्कार थाना चौक की टीम ने प्राप्त किया | उसके बाद सभी को समिति के अतिथियों के द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया | सभी अतिथियों को भी समिति की ओर से प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया |
विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी भी हुए शामिल- कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह मंत्री नंदू राम साहू ,विहिप जिला कार्यकारी अध्यक्ष तरुण हत्तेल, जिला संयोजक बजरंग दल सुनील सेन, सांसद प्रतिनिधि परविंदर सिंह मोंटी , बजरंग दल जिला सहसंयोजक हनी गुप्ता,सनातन सेवा से अनिल पांडे , बजरंग दल नगर संयोजक ऋषभ डकहा, शुभम परिहार , नगर साहू समाज अशोक साहू,सनातन जागृति सेवा संस्थान से बालमुकुंद तराने ,महाकाल भक्त समिति से कुश मालेकर ,मारुति नंदन भक्त समिति से अभिषेक साहू ,प्रयास एक छोटा सा की अध्यक्ष अनुराधा शर्मा ,कर्तव्य फाउंडेशन की अध्यक्ष पलक जैन यह सभी विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित हुए | बड़ी संख्या में शक्ति वाहिनी की बहने एवं नगर की मातृशक्ति कार्यक्रम में शामिल हुए | जिसमें प्रमुख रूप से वैशाली देशकर, निशा चावड़ा, ज्योति बड़वाईक, बरखा सोनी ,पूनम ठाकुर ,सीमा मिश्रा ,पूजा सिंह राजपूत, शारदा भोंडे, शारदा अग्रवाल, हर्षा देवांगन ,निर्मला त्रिपाठी, अंजू चौधरी, नमिता चौबे,सविता साहू, बिंदु जेठवा, मंजू बघेल, रीना रगड़े ,गुलशन खांडेकर ,सुनीता बघेल , सौम्या भारद्वाज ,नम्रता सिसोदिया ,वंदना सिसोदिया, श्रद्धा अग्रवाल, इंदु यादव नीता तराने, अमिता गुमास्ता ,स्मृति वर्मा ,कृष्णा शर्मा ,नवनीत कौर, ,सीता शर्मा ,वंदना सोनी ,कविता बघेल, कविता नामदेव, प्रीति पाल, सपना सिन्हा, मधु महोबिया, प्रीति गौतेल, ज्योति गौतेल शाहिद शक्ति वाहिनी की सभी सदस्य एवं नगर की मातृ शक्ति बड़ी संख्या में मौजूद रही |
Comments