सीबीआई की क्राइम ब्रांच ने आरजी कर अस्पताल में एक महिला ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या मामले में आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को पूछताछ के लिए बुलाया था और पूछताछ के बाद सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। संदीप घोष से सॉल्टलेक सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित सीबीआई कार्यालय में सोमवार को पूछताछ की जा रही थी। इसके बाद सीबीआई की एंटी करप्शन विंग सीजीओ कॉम्प्लेक्स आई और उन्हें क्राइम ब्रांच के दफ्तर से बाहर ले गई। सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा आरजी कर अस्पताल वित्तीय भ्रष्टाचार मामले की जांच कर रही थी। इसके बाद सीबीआई ने घोष को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के मुताबिक वित्तीय भ्रष्टाचार मामले में आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। संदीप को सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने गिरफ्तार किया है। पूर्व प्रिंसिपल से दो सप्ताह से अधिक समय तक पूछताछ की गई है। आरजी कर अस्पताल में पिछले महीने 31 वर्षीय ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी। दुष्कर्म और हत्या की इस घटना के आरोप में पुलिस ने पहले ही संजय रॉय की गिरफ्तार किया है और वह फिलहाल जेल में बंद है।
संदीप घोष की गिरफ्तारी के बाद शांतनु राय ने ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि भगवान ने न्याय किया, ये सबूत ये है कि मैंने ग़लत नहीं कहा था। भ्रष्टाचार की जानकारी मैंने बहुत पहले ही सही जगह दे दी थी।
Comments