पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नन्दई चौक स्थित एक्सपर्ट जिम का उद्घाटन किया

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नन्दई चौक स्थित एक्सपर्ट जिम का उद्घाटन किया

राजनांदगांव  : पूर्व मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने आज नन्दई चौक स्थित एक्सपर्ट जिम का फीता काट के उद्घाटन किया और प्रभु राम व हनुमान जी की फोटो पर पुष्प चढ़ा कर दीप प्रचलित किया।तत्पश्चा एक्सपर्ट जिम समिति के अध्यक्ष तामेश्वर बंजारे , पूर्व राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मनीष गौतम, श्रीमती अंजू बंजारे, खिलेश्वर बंजारे, श्रीमती प्रतिमा बंजारे,तान्या बंजारे, एकता बंजारे, रिमझिम मैगी,भूमि सिंह आदि सदस्यों द्वारा बारी-बारी से उपस्थित सभी अतिथियों को बुके देकर और हार पहनाकर स्वागत, वंदन और अभिनंदन किया गया इस अवसर पर श्री भूपेश बघेल ने जिम में लगी मशीनों का अवलोकन कर व्यायाम किया और वहां सभी उपस्थित जनों और खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए जीवन में व्यायाम का महत्व उन्होंने बताया उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को स्वस्थ रहने के लिए और अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए कम से कम रोज आधा घंटा समय निकाल कर सभी को व्यायाम करना चाहिए जिससे कि शरीर में फुर्ती बनी रहे और शरीर स्वस्थ रहे तभी तन और मन स्वस्थ रहेगा।

ज्ञात होगी इस एक्सपर्ट जिम से महेंद्र यदु ने विकलांग वर्ग में मिस्टर छत्तीसगढ़ होने का विगत 5 वर्षों से खिताब अपने नाम किया, साथ ही विकलांग वर्ग से ही लोकेंद्र यादव ने भी विगत 5 वर्षों से स्वर्ण पदक व कांस्य पदक जीतकर प्रदेश और शहर का नाम रोशन किया है।इस अवसर पर पूर्व खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, डोंगरगढ़ विधायक श्रीमती हर्षिता बघेल,महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री कुलबीर छाबड़ा, युवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार, मध्य प्रदेश के पूर्व खनिज विकास निगम के अध्यक्ष कुतुबुद्दीन सोलंकी,पूर्व निगम अध्यक्ष रमेश डाकलिया,पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष पदम कोठारी, रमेश खंडेलवाल, पूर्व सदस्य कर्मकार बोर्ड वीरेंद्र चौहान, प्रदेश सचिव रुबीना अल्वी, अशोक फडणवीस, मेहुल मारू, महेंद्र यादव, विकास त्रिपाठी, राजू खान,हनी ग्रेवाल, अमित चंद्रवंशी, शहर दक्षिण ब्लॉक अध्यक्ष सूर्यकांत जैन, शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष माया शर्मा,पार्षद क्रमश: अवधेश प्रजापति, विनय झा,शरद पटेल, मनीष साहू, श्रीमती भानु साहू,चंद्रकला देवांगन, रोशनी सिंन्हा,नरेश शर्मा, सुरेंद्र देवांगन, विशु अजमानी,पोषण देशलहरे, किशन जोशी, श्रीमती समारीन जोशी, सुभाष हरिहारनो, ईश्वर पचभावे, सुरेखा पचभावे, सुलोचना मारकंडे, गोपेंद्र कुमार, राज खरे, उपेंद्र कुमार, रोशन दास आदि लोगों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments