विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया का कांग्रेस से चुनाव लड़ना कंफर्म? इस सीट से पार्टी दे रही टिकट

विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया का कांग्रेस से चुनाव लड़ना कंफर्म? इस सीट से पार्टी दे रही टिकट

नई दिल्ली: पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने की गर्म चर्चा के बीच आज दोनों ने दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की। इससे अब इन दोनों के चुनाव लड़ने के भी संकेत मिल रहे हैं। राहुल से मिलने के बाद दोनों कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल से भी आज मिलने पहुंचे।

कांग्रेस सूत्रों की मानें तो पार्टी दोनों पहलवानों को पहले ही टिकट का ऑफर दे चुकी है। बताया गया कि विनेश को 3 और बजरंग को 2 सीटों के ऑप्शन दिए गए हैं। हालांकि, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया ने मंगलवार को कहा था- चुनाव लड़ने का फैसला विनेश फोगाट का होगा। इसे लेकर आज यानी बुधवार को स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

कहा जा रहा है कि कांग्रेस की यही कोशिश है कि इन दोनों को विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाकर पहलवान और किसान आंदोलन को BJP के खिलाफ भुनाया जा सके। फिलहाल कांग्रेस को विनेश फोगाट की हां के इंतजार में है। बजरंग पूनिया के चुनाव लड़ने को लेकर कांग्रेस को पॉजिटिव संकेत मिलते हैं, लेकिन फिलहाल बात विनेश की ‘हां’ पर टिकी है।

जानकारी दें कि कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बीते सोमवार को यहां बैठक हुई और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 34 उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया गया था। सूत्रों के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का नाम भी सोमवार को मंजूर की गई सूची में शामिल है।

इस बाबत कांग्रेस के हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा था कि बुधवार तक अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी। उन्होंने कहा था कि विनेश फोगाट के चुनाव लड़ने को लेकर जारी अटकलों पर भी विराम लग जाएगा। बाबरिया ने कहा था कि, “हरियाणा के लिए केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक हुई। राज्य की स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा 49 नामों की सूची पेश की गई, जिनमें से 34 को मंजूरी दे दी गई है और 15 लंबित हैं।22 (वर्तमान) विधायकों के नाम भी मंजूर कर लिए गए हैं। बैठक कल (मंगलवार) भी जारी रहेगी और उम्मीद है कि परसों अंतिम सूची घोषित कर दी जाएगी।”

बाबरिया ने कहा था कि कुछ नाम समीक्षा समिति को भेजे गए हैं और उन पर मंगलवार को समिति द्वारा निर्णय लिया जाएगा। इस समिति में कांग्रेस की हरियाणा इकाई के प्रमुख और विधायक दल के नेता शामिल हैं। उम्मीदवारी का पैमाना उन नेताओं की जीत की संभावना पर आधारित है जिनके नाम सर्वेक्षणों में आए हैं और जो दो बार से अधिक चुनाव नहीं हारे हैं।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments