बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से टिकी है स्त्री 2, जानें 20वें दिन का कलेक्शन

बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से टिकी है स्त्री 2, जानें 20वें दिन का कलेक्शन

श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म ‘स्त्री 2’ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। मेकर्स से लेकर सिनेमाघरों के मालिकों तक की चांदी हो रही है। फिल्म ने पहले दिन से कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। 50 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने अब तक कई झंडे गाड़ दिए हैं। इसी कड़ी में तीसरे मंगलवार को फिल्म ने फिर से इतिहास रच डाला है।

‘कल्कि’ को दिखाया ठेंगा

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘स्त्री 2’ ने 20वें दिन भी कमाई के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। 20वें दिन भी फिल्म ने करीब 6 करोड़ रुपये की कमाई की। अब तक फिल्म ने लगभग 492.80 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। स्त्री-2 ने प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ के भी रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। बता दें कि इस फिल्म ने 20वें दिन अपने तमिल, तेलुगू, हिन्दी, कन्नड़ और मलयालम सभी वर्जन को मिलाकर 5.1 करोड़ की कमाई की थी। वहीं, स्त्री-2 ने अकेले हिन्दी से ही 20वें दिन 3 करोड़ का कलेक्शन किया है।

वर्ल्डवाइड 710 करोड़ का आंकड़ा पार

राजकुमार राव , श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी स्टारर स्त्री-2 ने वर्ल़्वाइड 700 करोड़ के आंकड़े को भी पार कर लिया है। अब तक दुनियाभर में इस फिल्म ने 710 करोड़ की कमाई कर ली है। केवल विदेशों में ही इस फिल्म ने 125 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।

इन फिल्मों को दी टक्कर

बजट और फैंस के रिएक्शन को देखते हुए ‘स्त्री 2’ इस साल की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है। 50 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म आने वाली फिल्मों के लिए तगड़ा कॉम्पिटिशन बनने वाली है। ये फिल्म रोज एक रिकॉर्ड ब्रेक कर रही है। प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ को पछाड़ते हुए स्त्री-2 काफी आगे निकल चुकी है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments