डोगरगढ़ : क्षेत्र के ग्राम पंचायत लछना के आश्रित ग्रामों में क्षेत्रीय विधायक हर्षिता स्वामी बघेल के हाथों साथ पुलिया निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। उक्त निर्माण कार्य के भूमिपूजन हो जाने से समस्त ग्रामवासियों में उत्साह का माहौल बना रहा। समस्त ग्रामवासियों ने मिलकर विधायक हर्षिता स्वामी बघेल का स्वागत अभिनंदन कर आभार जताया। विधायक हर्षिता स्वामी बघेल ने कहा कि मुझसे जितना ज्यादा हो सके, मैं अपने पूरे क्षेत्र के विकास के लिए भरपूर प्रयास करूँगी। आप सभी मुझ पर अपना आशीर्वाद विश्वास और सहयोग इसी तरह बनाए रखे, ताकि हम सभी साथ मिलकर अपने क्षेत्र का विकास बहुत अच्छी तरह से कर सके। इस दौरान जनपद अध्यक्ष लीला प्रकाश मंडावी, सरपंच श्रीमती प्रतिमा कमलेश वर्मा, फुदुक राण वर्मा, सुरजीत राजपूत, महेंद्र जंघेल, अशोक धु्रव, दिनेश केकती मरकाम, समारू, पर्मा छेदइया, शीतल सिंह नेताम, ईश्वरी मंडावी, ललतू नेताम, हरेश्वर, परमानंद, गीता कुर्रे, इंदुलु सियान, होमसिंग सियान एव अन्य ग्रामीण जन उपस्थित थे।
Comments