सुमति मंडल को विसर्जन झांकी स्पर्धा में मिला द्वितीय स्थान

सुमति मंडल को विसर्जन झांकी स्पर्धा में मिला द्वितीय स्थान

 

 

राजनांदगांव : संस्कारधानी की सबसे प्राचीन गणेशोत्सव समिति सुमति मंडल , कामठी लाइन अपनी विसर्जन झांकी के लिए प्रसिद्ध रही है । पीढ़ी दर पीढ़ी नए सदस्य जुड़कर सुमति मंडल का नाम ऊंचा करते आ रहे है । अभी वर्तमान में 20 वरिष्ठ सदस्यों के मार्गदर्शन में 30 - 32 सदस्यों की युवा टीम सुमति मंडल को ऊंचाइयों की ओर ले जाने हेतु सक्रिय भूमिका का निर्वहन कर रही है । सभी में विशेष उत्साह है ।

      सुमति मंडल के अध्यक्ष अशोक लोहिया द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी दी गई है कि कोरोना काल के बाद से सुमति मंडल ने विसर्जन झांकी निकलना बंद कर दिया था , वर्ष 2023 में नई टीम बागडोर संभालने आगे आई , वरिष्ठ सदस्यों के निर्देशन में युवाओं ने सक्रियता का प्रदर्शन किया एवं विसर्जन झांकी में " वृषभ अवतार " की आकर्षक स्वरूप में झांकी प्रस्तुत किया । नगर निगम द्वारा आज घोषित परिणाम में सुमति मंडल की झांकी को अ वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ । पुरस्कार वितरण समारोह में मंडल की ओर से अशोक लोहिया , सुभाष चौरड़िया , दीपक सोनी एवं निलेश शुक्ला ने महापौर एवम आयुक्त के हाथों 21000/ का चेक प्राप्त किया ।

     श्री लोहिया ने इस पुरस्कार का पूरा श्रेय युवा टीम को दिया है , जिनकी सक्रियता से सुमति मंडल अपनी खोई हुई प्रतिष्ठा को वापस प्राप्त करने में सफल हुआ है ।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments