डॉ रमनसिंह के प्रयासों से जिले में औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना होने से उद्योग-धंधों को मिलेगा ‌बढ़ावा

डॉ रमनसिंह के प्रयासों से जिले में औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना होने से उद्योग-धंधों को मिलेगा ‌बढ़ावा

 

राजनांदगांव : भाजपा व्यापार एवं उद्योग प्रकोष्ठ के पुर्व जिला संयोजक एवं युवा नेता राजेश गुप्ता अग्रहरि ने कहा कि ‌कांग्रेस‌ के शासन काल में राजनांदगांव जिले के विकास मे ग्रहण लग गया था, अब‌ प्रदेश‌ मे‌ फिर‌ से भाजपा के सत्ता में आने व यहां के लोकप्रिय विधायक डॉ रमनसिंह के विधानसभा अध्यक्ष बनने से राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के विकास के‌ द्वार खुल गए हैं।

डॉ रमनसिंह के पुनः विधायक बनते‌ ही‌ कांग्रेस शासन काल में राजनांदगांव से एक- एक कर उठा कर अन्यत्र ले‌‌ जाए‌ गए शासकीय कार्यालयों ‌को‌ एक-एक‌ कर‌ लाए‌ जाने‌ का कार्य शुरू हो गया है इसे कहते हैं साय साय। अब अगले ‌क्रम में जिले के‌ ग्राम‌‌ बिजेतला में 421,9 एकड़‌ भूमि‌ पर नवीन आदर्श औद्योगिक क्षेत्र की‌‌ स्थापना‌ किए जाने से‌ जिले में उद्योग व्यापार व्यवसाय‌ को बढ़ावा मिलेगा।

श्री अग्रहरि ने कहा कि छत्तीसगढ़ में उद्योग एवं वाणिज्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए राज्य सरकार ने नवीन आदर्श औद्योगिक क्षेत्र ग्राम बिजेतला राजनांदगांव जिला में औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी गई है। यह उद्योग व्यापार ‌से जुड़े लोगो ‌सहित सभी वर्ग के लोगों ‌के लिए लाभ प्रद होगा। श्री अग्रहरि ने कहा कि राजनांदगांव के व्यापारी गण भी समय समय पर अपने लोकप्रिय विधायक व विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह जी को समय-समय पर निवेदन करते रहे। विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह जी के आधार पर बिजेतला में नवीन आदर्श

औद्योगिक क्षेत्र स्थापना का लिया गया यह निर्णय काफी सराहनीय है इससे व्यापार जगत में राजनांदगांव जिला और विकसित होगा इस आदर्श औधोगिक क्षेत्र की स्वीकृति में पूर्व मुख्यमंत्री माननीय डॉ. रमन सिंह के अनुशंसा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

गौरतलब है कि, औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना के लिए चयनित भूमि परिकल्पित परियोजना का मुख्य आधार होगी, जो क्षेत्र में रोजगार सृजन, आर्थिक विकास और औद्योगिक प्रगति का मुख्य आधार बनेगी। इस कदम से न केवल स्थानीय निवासियों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे, बल्कि राज्य की अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा और राजनांदगांव औद्योगिक क्षेत्र के विकास में मील‌ का‌ पत्थर साबित होगा।

 

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments