राजनांदगांव : जिला पंचायत सदस्य व कांग्रेस के युवा नेता महेंद्र यादव ने अपने क्षेत्र के स्कूल पढ़ने वाली बेटियों को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जेल भेजने की धमकी देने से क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य महेंद्र यादव भड़क गए हैं। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी की ऐसी कथित ओछी करतूत के लिए राज्य सरकार पर सवाल उठाए हैं कि बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ जैसी महत्वाकांक्षी योजना पर पलीता लगाने वाले ऐसे अधिकारी को आखिर क्या सजा देगी। विष्णुदेव सय की भाजपा सरकार पर यह बड़ा सवाल है।श्री यादव ने आगे कहा कि पालकों के साथ मंगलवार को कलेक्टर जनदर्शन में अपनी समस्या लेकर पहुंचे बच्चों ने ग्राम आलीवारा स्थित शासकीय हायर सेकंड्री स्कूल की 11-12वीं कक्षा में कुल 160 बच्चे हैं। नवमी और 10वीं में पर्याप्त शिक्षक हैं। लेकिन हायर सेकंड्री कक्षाओं में शिक्षकों की कमी के कारण उनका भविष्य अंधकारमय नजर आ रहा है।
जनदर्शन में बच्चों ने कलेक्टर को अपनी समस्या बताई, जिस पर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने बच्चों को उनके स्कूल में शिक्षकों की कमी को शीघ्र दूर करने का आश्वासन देकर जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) से मिलने के लिए भेजा। लेकिन यहां बात बिगड़ गई। बच्चों ने जब अपने स्कूल में शिक्षकों की कमी का दुखड़ा रोया तो डीईओ बिफर गए और उनकी बातों को सहानुभूतिपूर्वक सुनने की बजाय बच्चों को ही चमकाने लगे। बच्चों से इस बात को लेकर मीडिया के समक्ष रोते हुए खुलकर बताया। बच्चों के अनुसार डीईओ ने उन्हें साफ कह दिया कि तुम लोगों को यहां तक किसने बुलाया। क्या तुम्हे पता है स्कूल छोड़कर यहां तक आने का अंजाम ? तुम सबको जेल में डलवा दूंगा। डीईओ के इस तरह के वक्तव्य को लेकर बच्चों के साथ अमानवीयता के रूप में देखा जा रहा है। क्षेत्रीय जिला पंचायत श्री यादव ने कलेक्टर से आगरा किया है कि इस तरह की शिकायत को गंभीरता से संज्ञान में लेकर शासन को अवगत करवाये और डीईओ के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही करें नहीं तो विद्यार्थियों को साथ लेकर कलेक्ट्रेट के समक्ष धरना व प्रदर्शन आंदोलन किया जाएगा।
Comments