बिन्द्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव तीन किलोमीटर  पगडंडी मार्ग में स्वयं साइकिल चलाकर पहुंचे ग्रामीणों की समस्याएं सुनने 

बिन्द्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव तीन किलोमीटर  पगडंडी मार्ग में स्वयं साइकिल चलाकर पहुंचे ग्रामीणों की समस्याएं सुनने 

परमेश्वर राजपूत,गरियाबंद  :  बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव आज मैनपुर से लगे ग्राम नदीपारा पहुंचे। यहां कुम्हार समाज के लोगों ने विधायक जनक ध्रुव का जोरदार स्वागत किया इस दौरान जनक ध्रुव ने कुम्हार समाज द्वारा मिट्टी के बर्तन बनाने का चाक चला कर अपने हाथों से मिट्टी का बर्तन बनाया । ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याओं से विधायक को अवगत कराया नदीपारा स्टॉप डैम के जर्जर स्थिति का निरीक्षण किया । वहीं सिंचाई विभाग के अधिकारियों को मरम्मत करने का निर्देश भी दिये है अचानपुर में आंगनवाड़ी भवन का निरीक्षण कर ग्रामीणों का समस्या सुने, अचानपुर से विधायक जनक ध्रुव पगडंडी मार्ग में स्वयं साइकिल चलाते हुए तीन किलोमीटर दूर ग्राम खंमभाटा मार्ग में तीन नदी नालों को पारकर देहरगुड़ा पहुंचे  ग्राम पंचायत देहारगुड़ा स्कूल में विधायक जनक ध्रुव ने शिक्षकों का सम्मान किया। और बच्चों के साथ बैठकर मध्यान भोजन किया ज्ञात हो कि कल मैनपुर विकासखंड के ग्राम पीपलखुंटा में मध्यान्ह भोजन में छिपकली गिर जाने से 23 बच्चे बीमार हो गए थे आज विधायक जनक ध्रुव ने ग्राम देहारगुड़ा में मध्यान भोजन बच्चों के साथ बैठकर किया साथ ही मध्यान भोजन के गुणवत्ता पर संतोष जताते हुए कहा बच्चों को सावधानी पूर्वक मध्यान्ह भोजन दिया जाए। और साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए विधायक ने पूल निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और गुणवत्ता पर नाराजगी जताई।

विधायक जनक ध्रुव मैनपुर जिडार रोड के नदीपारा अचानपुर खंमभाटा होते हुए देहारगुड़ा तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण करवाने की बात कही है, गांव में रंगमंच सीसी रोड और विभिन्न निर्माण कार्य विधायक मद से देने की घोषणा भी की।
इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ ग्रामीण जन भी मौजूद रहे।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments