शिक्षक मोमबत्ती की तरह होता है जो स्वयं जलकर दूसरों को देता है प्रकाश  : राकेश रोशन साहू, किशोर साहू(प्रधानाचार्य सरखोर)    

शिक्षक मोमबत्ती की तरह होता है जो स्वयं जलकर दूसरों को देता है प्रकाश  : राकेश रोशन साहू, किशोर साहू(प्रधानाचार्य सरखोर)    

गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : जिला मुख्यालय बलौदाबाजार के तहसील लवन से करीब7 किलोमीटर की दूरी पर बसा ग्राम पंचायत सरखोर हैं,,, जंहा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व  माँ सरस्वती शिशु मंदिर संचालित है।दोनों ही विद्यालयो में शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर विद्यालयीन छात्र छात्राओं ने शिक्षक शिक्षिकाओ को सम्मानित करने के शिक्षक दिवस समारोह का भव्य आयोजन किये गए थे।छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति भी किये इसके अलावा छात्र छात्राओं ने शिक्षक शिक्षिकाओं के लिए अलग अलग प्रकार खेल का आयोजन भी किये गए।सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को छात्र छात्राओं ने उपहार में श्रीफल, पेन एवं आकर्षक उपहार देकर सम्मान कर आशीर्वाद प्राप्त किये।इस अवसर पर छात्र छात्राएं सहित शिक्षक शिक्षिकाओ की उपस्थिति रहा।वहां विशेष अतिथि के रूप में गोलू कैवर्त जिला संगठन प्रभारी श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ बलौदाबाजार भी उपस्थित रहे।छात्र छात्राओं ने पत्रकार का भी सम्मानित किये।

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य किशोर साहू  व माँ सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय सरखोर के प्रधानाचार्य राकेश रोशन ने कहा कि शिक्षक मोमबत्ती की दीपक की तरह होता है जो स्वयं जलकर विद्यार्थियों सहित दूसरों को प्रकाश देता है। इस अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से प्रभारी प्राचार्य किशोर साहू, योगेंद्र सोनवानी, मातादीन साहू सहित समस्त स्टाफ, वहीं माँ सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में टीचर-प्राचार्य अंतराम साहू, संचालक एवं प्रधानाचार्य राकेश रोशन साहू ,सहायक प्रधानाचार्य  धनंजय साहू , शिक्षक एवं शिक्षिकाएं गण  गोर लाल कठोत्रे ,  राज कुमार साहू,  प्रीतम पटेल ,  पुरुषोत्तम यादव,  ईश्वरी प्रसाद वर्मा,  गिरिज राम बंजारे,  हरपाल जोशी, श्रीमति पुष्पलता साहू, श्रीमति सरिता पाण्डेय, श्रीमती मोनिका साहू , सुश्री आशा पटेल , सुश्री अमीषा पटेल, सुश्री कविता साहू, सुश्री धनिता पटेल, सफाई कर्मी  रामकुमारी यादव अमरनाथ पटेलवाहन चालक  कृष्ण कुमार पटेल , सूरज साहू, सहित विद्यालय के छात्र छात्राओं की उपस्थिति रहा।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments