राजनाँदगाँव:- नगर पालिक निगम राजनाँदगाँव के महापौर कक्ष में नगर विकास कार्यो की चर्चा विषयक बैठक विगत दिनों पार्षद दल द्वारा आहूत की गई जिसमें नगर निगम के आयुक्त ने निगम में फंड की नही होना बताया गया साथ ही शासन द्वारा फंड दिए जाने के इंतजारी की जानकारी दी गई जिसपर पार्षद दल प्रवक्ता ऋषि शास्त्री ने कहा की एक ओर पूर्व सरकार के द्वारा दी गई करोड़ो के विकास कार्यो की राशि एवं योजनाओं को रोक लगाने और बन्द कराने का काम भाजपा सरकार ने किया है वही दूसरी ओर भाजपा सरकार के कार्यकाल में नगर निगम की माली हालत सार्वजनिक हो चुकी है विभागक में फंड के लाले पड़े हुए है सभी काम ठप होते जा रहे है और अब विकास कार्यों पूर्ण रूप से बाधित है आने वाले समय मे कहि ऐसा न हो की इन सब कारणों से जनता मूलभूत सुविधा से वंचित रह जाये ।पार्षद ने भाजपा सरकार पर दुर्भावना का आरोप लगाते हुए साय सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है साथ ही बताया विधानसभा अध्यक्ष के क्षेत्र की जनता के साथ अन्याय करार देते हुए मुख्यमंत्री साय की डबल इंजन सरकार को राजनाँदगाँव के वर्तमान हालात का अनुसरण कराते हुए समस्या का निराकरण करने कहा है,नगर निगम द्वारा विकास कार्यो के प्रस्तावों को शीघ्र ही नगरीय निकाय मंत्री द्वारा स्वीकृति की जाने की माँग रखी है।
विधानसभा अध्यक्ष एवं सासंद को भी पत्र सौप शासन से जनता के हितों में भाजप सरकार द्वारा फंड रिलीज को लेकर अपनी बातें रखी,केबिनेट मंत्री के प्रभार क्षेत्र होने के बावजूद फंड की कमी होने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार में रह कर नेता जमीनी हकीकत से रूबरू हो कर आम जनता की समस्या दूर करे अंत मे नेताओ की कार्यशैली पर तंज कसा की अभी दिल्ली दूर है। प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति के लिए एक वर्षो से रोक लगी है, राशन कार्ड के आवेदन जांच के लिए महीनों रोक दिए जाते हैं,लोक कर्म विभाग के कार्यादेश जारी होने के बाद भी लंबित,बरसात पूर्व लाइट खरीदी गई पर लग नही पाई,सफाई व्यवस्था राम भरोशे, प्रधानमंत्री श्रमिक योजना कागजो में, महतारी के पैसे कुछ डाल रहे हैं कुछ अब भी वंचित, विकास कार्य के लिए पैसे नहीं,मानदेय रोक दिए गए,निधियो का कार्यादेश नही किया जा रहा,आम जन को मंहगाई से भी राहत नहीं मिला,बिजली सहित अन्य मूलभूत सुविधा प्रदाय की राशियां बे हिसाब बढ़ रही है, नगर निगम क्षेत्र में सड़क आगे पाठ और पिच सपाट,आधे अधूरे कार्यो से पार्षद तक नही बल्कि आम जनता भी नाराज है। पार्षद ने सम्बंधित पत्र में सम्पूर्ण बातों का उल्लेख किया है साथ ही समाचार पत्र में प्रकाशित बातों को भी संलग्न करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,नेताप्रतिपक्ष,विधानसभा अध्यक्ष के नाम जिलाधीश के माध्यम से प्रेषित किया है।
Comments