नर्मदा में हुआ मुस्लिम जमात खाना का भूमिपूजन एवं पौधारोपण कार्यक्रम

नर्मदा में हुआ मुस्लिम जमात खाना का भूमिपूजन एवं पौधारोपण कार्यक्रम


छुईखदान :  केसीजी जिले के छुईखदान विकासखंड के नर्मदा चकनार में 6 लाख 50 हजार की लागत से विधायक निधि से बनने वाले मुस्लिम समाज के जमात खाना (सामाजिक भवन) का भूमिपूजन एवं पौधा रोपण कार्यक्रम विधायक श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा के मुख्य आतिथ्य में बुधवार 4 सितंबर को संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला मुस्लिम समाज केसीजी के अध्यक्ष सज्जाक खान ने की, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोतीलाल जंघेल, कांग्रेस नेता व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य नीलांबर वर्मा, खैरागढ़ नगर पालिका उपाध्यक्ष अब्दुल रज्जाक खान, मुस्लिम समाज के वरिष्ठ हाजी कलाम खान, पूर्व कृषि उपज मंडी समिति अध्यक्ष संजू सिंह चंदेल, मुस्लिम समाज के संरक्षक शमशुल होदा खान, समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं ग्राम लिमो सरपंच ईमरान खान, जिला मुस्लिम समाज के सचिव मो. याहिया नियाजी, समाज के प्रमुख सलाहकार याकूब खान, जहीन भाई, गंडई ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ब्रिगेश यादव, कांग्रेस नेता रणजीत सिंह चंदेल, असलम बैग मिर्जा, अजहर खान अज्जू भाई, हाजी सरवर खान, अशरफ खान आशू, यावर नियाजी व मलिक खान उपस्थित थे।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुस्लिम समाज ने मुख्य अतिथि विधायक यशोदा वर्मा सहित समस्त अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया। तत्पश्चात नर्मदा में विधायक निधि से तकरीबन 6 लाख 50 हजार की लागत से बनने वाले मुस्लिम समाज के सामुदायिक भवन का कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा सहित समस्त अतिथियों ने विधिवत रूप से भूमिपूजन किया। कार्यक्रम के अंत में विधायक की उपस्थिति में समाज के वरिष्ठ हाजी कलाम खान ने जिला मुस्लिम समाज की कौम के हित में खूबसूरत पहल सामाजिक गणना पत्र का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा ने कहा कि पहली बार मुस्लिम समाज द्वारा आयोजित ऐसे बड़े कार्यक्रम में आकर खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि शासन की योजना सभी वर्ग के लिये होती है और इसलिये सभी समाज को अपना हक मांगने का अधिकार है। यशोदा ने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र की जनता मेरा परिवार है और मेरा हमेशा ये प्रयास रहता है कि मैं सभी समाज के हित में उनकी जरूरत के हिसाब से विकास कार्यों को प्राथमिकता अनुसार पूरा करूं। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज सहित सभी समाज के आशीर्वाद और सहयोग से मैं विधायक बनी हूं। अंत में उन्होंने कार्यक्रम में बुलाकर सम्मानित करने पर मुस्लिम समाज के प्रति आभार व्यक्त किया।

जिला केसीजी मुस्लिम समाज के अध्यक्ष सज्जाक खान ने कहा कि विधायक यशोदा वर्मा ने नर्मदा मुस्लिम समाज से जो वादा किया था उसे बखूबी निभाया और एक वर्ष के अंदर मुस्लिम समाज के जमात खाना सामुदायिक भवन निर्माण के लिये राशि स्वीकृत कर दी। उन्होंने समाज के लोगों से कहा कि नशे से दूर रहे और अपने बच्चों को अच्छे से पढ़ाये, ताकि बड़ा होकर वो अच्छा इंसान बने और कामयाबी हासिल करें और जो बच्चे पढ़ाई में कमजोर है, उन्हें समाज हित में उर्दू अरबी की तालीम देने की बात कही।कार्यक्रम में मौजूद वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोतीलाल जंघेल ने कहा कि आज के समय में सामाजिक रूप से एकजुटता बहुत जरुरी है और सर्व समाज को साथ लेकर केसीजी मुस्लिम समाज पूरे क्षेत्र में बहुत अच्छा कार्य कर रहा है।
जिला मुस्लिम समाज के सचिव मो. याहिया नियाजी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि आज नर्मदा मुस्लिम जमात के लिये बहुत खुशी का दिन है, क्योंकि उनकी बहुप्रतीक्षित मांग अब पूरी हो रही है। उन्होंने मुस्लिम समाज नर्मदा में जमात खाना की स्वीकृति के लिये विधायक यशोदा वर्मा के प्रति आभार व्यक्त भी किया।

कार्यक्रम में जिला मुस्लिम समाज के संरक्षक शमशुल होदा खान ने नर्मदा मुस्लिम समाज के हित में विधायक की नेक पहल की प्रशंसा की। साथ ही समस्त अतिथियों के प्रति आभार भी व्यक्त किया। इस दौरान समाज के प्रमुख सलाहकार याकूब खान जहीन खान ने सामाजिक बंधुओ को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ नसीम खान, जलील खान, आसिफ खान, मेहमान खान, शेख जमरूद्दीन, वाजिद खान, मुस्तकीम बैग मिर्जा, अकरम बेग, अमजद खान, तालिब बेग, आशिक सिद्दीकी, अल्ताफ खान, शहीद खान, ईमरान बेग, इरशाद खान, असालत बेग, नाजिम खान, अफजल खान व मुश्ताक मिर्जा सहित बड़ी संख्या में समाज के सदस्य एवं महिलाएं उपस्थित थी।
 

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments