दलित शोषित वर्ग को आगे लायें,यह समाज की बड़ी जिम्मेदारी : मधुसूदन यादव

दलित शोषित वर्ग को आगे लायें,यह समाज की बड़ी जिम्मेदारी : मधुसूदन यादव

डोंगरगढ़ : स्थानीय नागसेन बौद्ध विहार में लिफ्ट के भूमि पूजन समारोह में पहुंचे पूर्व सांसद व भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव ने सामाजिक लोगों से विशेष चर्चा की उन्होंने कहा कि विकास कार्य तो शासन की जिम्मेदारी है समाज के लोगों का कार्य है कि वे गरीब तबके के कमजोर लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने का कार्य करें । उन्होंने कहा कि आपके पास एक साल का वक्त है मैं अगले साल पूछ लूंगा कि आपने कितने लोगों का राशन कार्ड बनाया कितने लोगों को महतारी वंदन से जोड़ा कितने आयुष्मान कार्ड बनाएं कितने को प्रधानमंत्री आवास दिलाया एवं कितने टैलेंटेड बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं में कामयाबी दिलाई ।उन्होंने कहा कि समाज के सबसे कमजोर व्यक्ति के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए कार्य करें वे आत्मनिर्भर हों यह समाज की जिम्मेदारी है इस तरह की कार्य योजना बनाकर कार्य करें तभी सरकार का उद्देश्य पूरा होगा।

 भूमिपूजन के पश्चात उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भवन छात्रावास व अन्य विकास कार्य के लिए सरकार तैयार है किंतु समाज के उन जरूरतमंदों को जो टैलेंटेड है चाहे वह खेल के क्षेत्र में हो या शिक्षा के क्षेत्र में और आर्थिक कमजोरी के कारण आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं उनके पास संसाधन नहीं है उन्हें आगे बढ़ाने के लिए समाज के संसाधन का उपयोग करें । उन्होंने कहा कि भवन के विकास के लिए जितनी भी राशि की जरूरत होगी एक बार नहीं कई बार उसे जरूर को पूरा करने में मदद करेंगे समाज के अंतिम छोर के टैलेंटेड युवाओं को संसाधन उपलब्ध कराकर उन्हें मुख्य धारा में लाकर खड़ा करें तभी हमारा समाज से जुड़ना सार्थक होगा विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में इसकी विशेष जरूरत भी उन्होंने बताई उन्होंने कहा कि जिस तरह आज डोंगरगढ़ को मां बमलेश्वरी देवी के कारण पहचान मिली है प्रज्ञागिरी व चंद्रगिरी के कारण पहचान मिली है उसी प्रकार बौद्ध विहार के नाम से भी यह जाना जाएगा यह आपकी उपलब्धि है किंतु वास्तविक उपलब्धि तभी है जब समाज का कमजोर व्यक्ति मुख्य धारा पर आ खड़ा हो उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है आप लोगों ने प्रयास किया और भवन का रुका हुआ काम आगे बढ़ा इसमें जिसका भी सहयोग रहा डॉक्टर साहब इसमें विशेष सहयोगी हैं काम की शुरुआत हुई है तो उसे लक्ष्य तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हम सब की है। प्रदेश बनने के बाद डॉक्टर रमन सिंह ने प्रत्येक समाज को बहुत सहयोग किया पूर्व सरकार ने भी सहयोग किया और जो कार्य पूरे नहीं हुए हैं उसे वर्तमान सरकार के माध्यम से हम पूर्ण करेंगे। उसके लिए चिंता ना करें समाज के हर वर्ग के विकास के लिए डॉक्टर रमन ने पहली बार प्राधिकरण का निर्माण किया जिससे सतनामी समाज रविदास समाज बौद्ध समाज सहित अन्य पिछड़े समाजों के काम अलग बजट मिलने के कारण द्रुत गति से पूरे हुए।

इसके लिए उन्होंने डॉक्टर रमन सिंह के प्रति आभार भी व्यक्त किया। पूर्व सांसद ने कहा यदि देश के परिपेक्ष में बात करें तो नेहरू जी ने प्रधानमंत्री रहते हुए स्वयं को भारत रत्न से सम्मानित कर दिया था किंतु तब उन्हें डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर की याद नहीं आई उनकी याद तब आई जब 1989 में भाजपा के सहयोग से प्रधानमंत्री बने विश्वनाथ प्रताप सिंह ने उन्हें भारत रत्न दिया। तब केंद्र में भाजपा के सहयोग से उनकी सरकार थी और अब मोदी जी की सरकार ने बाबा साहब के प्रतीकों को तीर्थस्थल के रूप में विकसित कर उनके संस्मरण को पुनर्स्थापित किया है उन्होंने कहा कि देश में एक ऐसा परिवार है जिसमें किसी की भी मृत्यु होती है तो उसके लिए दिल्ली में कई एकड़ जमीन समाधि के लिए आवंटित हो जाती है किंतु बाबा साहब की समाधि के लिए उन्हें याद तक नहीं आई याद तो मोदी जी ने किया।

 संविधान व आरक्षण को खतरा नहीं --- संविधान के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यदि संविधान को ठोकर पहुंचाई है तो कांग्रेस सरकार ने सबसे अधिक ठोकर दी है आज तक 125 संशोधनों में 100 से अधिक संशोधन कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में आए हैं। 1977 की इमरजेंसी को याद करते हुए उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को इमरजेंसी लगानी  पड़ी क्योंकि वे सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश को नहीं मान रही थी यह आदेश भी संविधान के निर्माता बाबा साहब अंबेडकर के द्वारा बनाए गए संविधान के चलते ही उनके खिलाफ आया था और उन्होंने पूरे देश में इमरजेंसी लगाकर कानून का मजाक उड़ाया। गुलामी के बाद वापस गुलामी में लोगों को लाने का काम इंदिरा गांधी ने किया विरोधियों को मीडिया को जेल भेज दिया नागरिकों के अधिकार छीन लिए न्यायालय के निर्णय से रूस्ट होकर यह सब किया न्यायालय संविधान के चलते से चलते हैं जिसका निर्माण डॉ बाबासाहेब ने किया था एक प्रकार से इंदिरा गांधी ने उनका अपमान किया जब वे संविधान के निर्णय को मानने बाध्य नहीं थे तो आप संविधान की किताब लेकर क्यों संसद में घूम रहे हैं यह वही कांग्रेस है जिसने संविधान के अब तक हुए 125 संशोधन में 100 से अधिक संशोधन कांग्रेस ने ही किए हैं वह किस मुंह से संविधान को बचाने की बात करते हैं ।

आप ही बताएं इस 70 साल पहले मकान बना क्या वह आज भी वैसा ही रहेगा आज व्यक्ति मकान बनाएगा तो आज के युग के हिसाब से बनाएगा अपनी आवश्यकताओं के हिसाब से बनाएगा आधुनिक मकान बनाएगा यही बात संविधान में भी लागू होती है। उन्होंने कहा ना तो संविधान बदलेगा और ना ही आरक्षण खत्म होगा इससे दिगभ्रमित करने वालों से सावधान हो जाने की आवश्यकता बताते हुए उन्होंने कहा कि बरगलाने वाले की बात की मैं निंदा करता हूं और आप भी उसकी निंदा कीजिए । हमारे मुखिया प्रधानमंत्री डॉ नरेंद्र मोदी ने जब कह दिया है तो उनकी बात पर जरूर ध्यान दीजिए। समाज को शिक्षा एवं जागरूकता से जोडिए। कार्यक्रम को पूर्व विधायक विनोद खांडेकर ने संबोधित करते हुए कहां कि उनकी सहमति से ही विकास कार्यों की स्वीकृति दिलाई है चाहे बुद्ध बिहार हो या प्रज्ञागिरी डॉक्टर साहब का बड़ा सहयोग मिला है डॉ रमन ने 7 करोड़ की स्वीकृति प्रज्ञागिरी में रोड निर्माण की दी है अब रोड से भी लोग प्रज्ञागिरी के दर्शन कर सकेंगे उन्होंने बताया कि आजाद भारत में नागपुर के बाद हावड़ा तक डोंगरगढ़ का बुद्ध बिहार ही पहले था जिसके कार्यकलापों को देखकर बौद्ध समाज के लोग अनुसरण करते थे उन्होंने प्रदेश सरकार से भी हर संभव सहयोग दिलाने का आश्वासन दिया और समिति के लोगों को बधाइयां दी। स्वागत भाषण व मंच संचालन बौद्ध समाज के अध्यक्ष डॉ मुन्नालाल नंदेश्वर ने किया व आभार प्रदर्शन सिद्धार्थ नागदेवे ने किया। इस अवसर पर भाजपा अध्यक्ष अमित जैन पालिका में नेता प्रतिपक्ष अमित छाबड़ा महामंत्री राकेश अग्रवाल भी मंचासीन थे कार्यक्रम में मोनू भंडारी अलका जयेश सहारे मीणा धरडे प्रीति चमन समुंद्रे अनिल लांजेवर अनीता लोकेश इंदुरकर सविता दरगड रमन डोंगरे लक्ष्मी यादव कन्हैया वर्मा शिक्षाविद राजकुमार नंदेश्वर सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments